MP Crime News: मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि वे वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से पुलिस वालों को धमकी देने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो भोपाल के आरोपी का चल रहा है, जिसमें वह सीहोर जिले के दोराहा थाना के टीआई से कह रहा है कि बाप कसम जिंदा रहा तो तुझे गोली जरूर मारुंगा. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर र्ज की है.


दोराहा थाना प्रभारी राजेश सिन्हा के अनुसार जो युवक वीडियो में मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है, उसका नाम नसीम पिता बने खां निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निशातपुरा भोपाल है. इसके खिलाफ 19 नवंबर को धारा 307 में एक मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में आरोपी फरार चल रहा है. इधर धमकी देने के बाद दोराहा थाना पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ धारा 506, 94 के तहत मामला दर्ज किया है.


आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित
वायरल वीडियो के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस आदतन अपराधी पर 19 आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं.


कमर में फंसी है रिवाल्वर
दोराहा थाना प्रभारी को धमकी देने वाले युवक की कमर में रिवाल्वर फंसी हुई है. युवक वीडियो में कहता सुनाई दे रहा है, "थाना दोराहा, जिला सीहोर टीआई को हमारा सीधा चैलेंज है, अगर पकड़े गए तो गोली मार देना, नहीं तो कसम से जिंदा रहा तो तुझे गोली जरूर मारूंगा. हमारी शासन से कोई बुराई नहीं है. मगर तू हमारे छोटे भाइयों को परेशान कर रहा है. उनका कोई लेना देना ही नहीं है. उस गरीब का मोबाइल रख लिया. कैसे ऑटो चलाकर, मेहनत मजदूरी कर बेचारे पैसा कमाते हैं. रात-रात भर मेहनत करते हैं सोचना चाहिए."


ये भी पढ़ें: MP Election Result: मध्य प्रदेश में PM मोदी के इस मंत्र ने दिलाई प्रचंड जीत, क्या मिशन 2024 में अपनाया जाएगा ये फार्मूला?