Sehore Crime: सीहोर जिले में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष में मरनेवालों की संख्या अब तीन हो गई है. 23 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है. पीड़ित पक्ष मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा हुआ है. बीती रात बंजारा समाज के दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ था.


बुधवार रात को हुई घटना में दो लोगों की जान चली गई. आज एक की मौत होने से मरनेवालों का आंकड़ा तीन हो गया. दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष में घायल 23 लोग इलाज करा रहे हैं. पीड़ित पक्ष मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा हुआ है. आज दोपहर पीड़ित पक्ष ने बस स्टैंड के सामने रोड पर चक्काजाम कर दिया. पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए जाम को हटा दिया.


एसपी ने वन विभाग की जमीन से हटाया कब्जा


बता दें कि बुधवार रात पीपल की सामरी और गंगाराम की सामरी ग्राम के दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ था.मृतकों के नाम पुलिस ने लखन, श्यामलाल एवं मुकेश बताए हैं. पीड़ित पक्ष के लक्ष्मण, गुलाबसिंह, कैलाश सहित अन्य का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक मृतकों का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.


पीड़ित पक्ष ने प्रमुख आरोपी सामरी बोन्दा के सरपंच किशन की गिरफ्तारी की मांग की है. पोस्टमार्टम रूम पहुंचे एसडीओपी मोहन सारवान को पीड़ित पक्ष ने बताया कि मुख्य आरोपी किशन बंजारा (सरपंच प्रतिनिधि) क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है. उसने कई सरकारी भवनों, जमीन पर अतिक्रमण और गांव का रास्ता बंद कर रखा है. अवैध मकान भी बना लिया है. पूरा क्षेत्र उसके आतंक से परेशान है.


सूचना मिलने पर एसपी मयंक अवस्थी भारी पुलिस बल लेकर एडीएम गुंजा सनोबर, डिप्टी कलेक्टर प्रकृति वर्मा के साथ पहुंचे और आरोपी के मकानों को ध्वस्त किया. उन्होंने वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे को हटवाया. 


बंजारा के दो गुटों में खूनी हिंसा, 11 हिरासत में 


बुधवार रात पीड़ित लक्ष्मण सिंह की रिपोर्ट पर सिद्दीकगंज पुलिस ने 11 नामजद सहित 40 से50 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश पर पुलिस ने रात में ही छापामार कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार गंभीर मामले का संज्ञान लेने आज सुबह भोपाल आईजी देहात इरशाद वली आष्टा पहुंचे और बाद में घटनास्थल सिद्दीकगंज के ग्राम पीपल की सामरी पहुंचे.


एसपी मयंक अवस्थी सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. सूत्रों का कहना है कि संघर्ष स्थल वन ग्राम है. मुख्य आरोपी किशन बंजारा के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलकर मकान ध्वस्त कर दिया है. सिद्दीकगंज में भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को हटाया गया है. जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले ही वन भूमि पर अतिक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं. 


UP Election 2022: गाजियाबाद में मायावती की रैली, BJP-SP पर जमकर बरसीं, जानें क्या कुछ कहा?


BMC Budget 2022: बीएमसी ने पेश किया करीब 46 हजार करोड़ रुपये का बजट, जानें बजट का पूरा लेखा-जोखा