Sehore District Hospital: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिला अस्पताल में व्याप्त कमियों को लेकर लगातार कई सालों से सवाल खड़े होते आ रहे हैं. शिकायतों के बाद जनप्रतिनिधि और अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करते हैं. लेकिन व्यवस्था में सुधार होने के बजाए रोजाना एक नई कमी सामने आती रहती है. स्थिति यह हो गई है कि जिला अस्पताल से भोपाल (Bhopal) रेफर हुए मरीज को जिस 108 एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था, वह कई बार धक्के लगाने के बाद भी स्टार्ट नहीं हो पाया.

 

इसके बाद मरीज को दूसरे वाहन से घंटों बाद भोपाल रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि शाम करीब 7 बजे एक पीड़ित मरीज को किन्हीं कारणों से भोपाल रेफर किया गया. जिस 108 एंबुंलेस से मरीज को रेफर करने की तैयारी चल रही थी. वह वाहन धक्के मारने के बाद स्टार्ट नहीं हो पाया. हालांकि बाद में मरीज को रेफर करने के लिए एक अन्य वाहन बुलवाया गया और करीब एक घंटे बाद दर्द से कराह रहे मरीज को भोपाल ले जाया गया. इस मामले में सिविल सर्जन अशोक मांझी से फोन पर आज सुबह बात करने की कोशिश की गई, लेकिन नहीं हो पाई.

 

सीएचएमओ बोले- उन्हें नहीं है इसकी जानकारी

 

जिला अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक मरीज को एंबुलेंस में बैठाने के साथ ही धक्का लगाया जा रहा है. वीडियो और तस्वीरों के वायरल होने के बाद अस्पताल में व्याप्त कमियों को लेकर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दे रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर सीएचएमओ सुधीर डेहरिया का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है. अगर ऐसी कोई लापरवाही दिखाई दी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

ये भी पढ़ें-