MP News: मध्य प्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने सीहोर जिले को अलर्ट घोषित किया है. सीहोर जिले के बुधनी रेहटी नसरुल्लागंज क्षेत्र के नर्मदा किनारे निचली बस्तियों के तीन दर्जन से अधिक गावों में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. लगातार नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशाना तक पहुंच गई है. वहीं बरगी और तवा बांध के गेट खोलने से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. लगातार हो रही बारिश को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने सभी नागरिकों से बाढ़ प्रभावित और जलभराव वाले संभावित निचले स्थानों से सुरक्षित ऊंचे स्थानों की ओर जाने की अपील की है. 


पुलिस अधिकारियों को दिया निर्देश
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नागरिकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आगामी समय में बाढ़ प्रभावित और जलभराव वाले संभावित स्थानों. ग्रामों के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए. कलेक्टर  चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि लगातार हो रही वर्षा के कारण जिन पुल, पोलियो,  रपटों के ऊपर पर पानी  बह रहा हो, उन्हें पार नहीं करें. 


MP Weather News: मध्य प्रदेश में बाढ़ और बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त, छह जिलों में बंद किए गए स्कूल


कलेक्टर ने की नागरिकों से अपील
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने नागरिकों से यह भी अपील की है कि बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले और उन मार्गों से नहीं जाएं जिन मार्गो की नदी नालों पर बने पुलों पर पानी होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया है. आवश्यक होने पर आवागमन के लिए सुरक्षित मार्गों का उपयोग करें. वही कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने 16 और 17 अगस्त को जिले के सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया है. साथ आगनबाड़ी की भी छुट्टी के निर्देश दिए हैं.


Weather Update: दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी तो MP में बारिश के आसार, गुजरात से पंजाब तक जानें पूरे उत्तर भारत के मौसम का हाल