Sehore News: सत्यापन के बाद भी पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित सीहोर के 50 हजार किसान
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सत्यापन कार्यवाही के बाद भी सीहोर जिले में करीब 50 हजार किसान अभी भी लाभान्वित नही हो पाए हैं.
![Sehore News: सत्यापन के बाद भी पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित सीहोर के 50 हजार किसान Sehore district of Madhya Pradesh after verification 50 thousand farmers are not getting the benefit of PM kisan Samman Nidhi Yojana ann Sehore News: सत्यापन के बाद भी पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित सीहोर के 50 हजार किसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/3712d4dcb2d72aef927e6e13432d0870_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sehore District News: देश के किसानों को लाभान्वित करने की मंशा से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का खाका केंद्र सरकार ने बनाया था. इस योजना के तहत सीहोर जिले में करीब 1 लाख 98 हजार किसानों को सत्यापित करके योजना में शामिल किया गया था. योजना में सत्यापन कार्यवाही के बाद जिले के किसानों को इसका लाभ तो मिला, लेकिन योजना में शामिल सत्यपित हुए करीब 50 हजार किसान अभी भी लाभान्वित नही हो पाए है.
50 हजार किसान वंचित
बताया जा रहा है कि सत्यापित करने की कार्यवाही के बाद प्रशासनिक स्तर पर अफ़सरो ने किसानों को भरोसा दिलाया था कि जल्द ही सरकार की इस योजना का लाभ सत्यपित किसानों को मिलेगा. लंबे समय के बाद भी योजना से जुड़े करीब 50 हजार किसान अभी भी योजना से मिलने वाली राशि से वंचित हैं. बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है.
किसान ने क्या कहा
यदि सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में योजना की चाल इतनी धीमी है और किसानों को परेशान होना पड़ रहा है तो देशभर में किसान हितैषी इस योजना का हाल आसानी से जाना जा सकता है. एक किसान दिलीप मीणा कोलारी ने बताया की मुझे मुझे दो किश्त मिली है तीसरी किश्त अभी नहीं मिली है. पीएम सम्मान निधि और मुख्यमंत्री सम्मान निधि भी नही मिली है. सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा जल्द ही जी जाएगी.
किसान बोला हम परेशान हैं
एक किसान कमलेश का कहना है कि मुझे तो सिर्फ एक किश्त मिली है इसके बाद कोई किश्त नहीं मिली. न ही पीएम सम्मान निधि ना ही मुख्यमंत्री सम्मान निधि की. किसान ने कहा कि सब बातें झूठी हैं और प्राशासन कुछ नहीं कर रहा है. किसान परेशान हैं.
अधिकारी ने क्या कहा
भूलेख अधिकारी सीहोर जीएस यादव ने कहा 1 लाख किसानों को पीएम सम्मान निधि मिल गई है बाकी किसानों को जल्दी मिलने वाली है. यह अभी प्रक्रिया में है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)