सीहोर जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह और अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर ने कुछ निर्देश दिए हैं. उन्होंने विभागीय गतिविधियों, सीएम हेल्पलाइन और समय सीमा वाले विभागीय पत्रों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए. हर्ष सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना प्रदेश सरकार द्वारा पुन प्रारंभ की जा रही है.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे


इसकी शुरुआत 21 अप्रैल को नसरूल्लागंज में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन से होगी. इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे और वर-वधुओं को आशीर्वाद देंगे. जिला पचांयत हर्ष सिंह ने विवाह सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए समय पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.


Chhattisgarh News: सीएम बघेल की सरकारी डॉक्टरों को चेतावनी- ब्रांडेड दवा लिखी तो होगा एक्शन


समीक्षा कर दिए निर्देश


जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने 19 अप्रैल को काशी तीर्थ यात्रा में जिले से जाने वाले 50 वरिष्ठ नागरिकों की व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वरिष्ठजनों को सुविधाजनक ढंग से भोपाल स्टेशन पहुंचाया जाए. पेयजल व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की वर्तमान स्थिति की नियमित जानकारी ली जाए. जहां आवश्यक हो वहां पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए.


बैठक में ये थे मौजूद


जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि 11 अप्रैल को प्रारंभ हुए जल अभिषेक अभियान के तहत जिले में जल संरक्षण के समस्त कार्य और अमृत सरोवर के कार्य 15 जून तक पूर्ण कर लिए जाए. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने शेष हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने और कोविड टीकाकरण की जानकारी ली. रबी उपार्जन की समीक्षा करते हुए भी कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार गुणवत्ता का गेहूं खरीदा जाए. अपर कलेक्टर गुंजा सनोबर ने अमृत सरोवर, जल संरक्षण के कार्य, प्रधानमंत्री आवास, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य मेले आदि की समीक्षा की. बैठक में संयुक्त कलेक्टर राधेश्याम बघेल, एसडीएम ब्रजेश सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर  रवि वर्मा,  प्रगति वर्मा,  अमन मिश्रा उपस्थित थे.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, अब फ्रीहोल्ड होंगी नगरीय निकायों की संपत्तियां