Sehore News: सीहोर में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने ली शपथ, CEO ने दी योजनाओं की जानकारी
जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और जिला पंचायत की तरफ से संचालित योजनाओं की जानकारी दी. नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने सभी सदस्यों और अधिकारियों को संबोधित किया.
Sehore News: सीहोर में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ने दावा किया है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि जिला पंचायत के सभी सदस्य और अधिकारी जिले का विकास करने में टीम भावना की तरह मिलजुल काम करेंगे. जिला पंचयत सभाकक्ष में जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह था. बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने किया. गोपाल सिंह इंजीनियर ने सभी सदस्यों और अधिकारियों को संबोधित किया.
जिला पंचायत CEO ने योजनाओं की दी जानकारी
उन्होंने कहा कि जिले का विकास और लोगों का कल्याणकारी योजनाओं से किया जाना चाहिए. उम्मीद करते हैं कि जिला पंचायत सदस्य और अधिकारी टीम के रूप में काम करेंगे. बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलाई, जिला पंचायत मुख्य कार्यपाल अधिकारी हर्ष सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और जिला पंचायत की तरफ से संचालित योजनाओं की जानकारी दी.
Jabalpur News: पूर्व CM कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला, कहा- नोटों के दम पर वोट खरीद रही है BJP
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने ली पद की शपथ
उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलाई सहित सभी सदस्यों को पद की शपथ दिलाई. सभी सदस्यों ने विधि द्वारा स्थापित संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा तथा मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 में निहित उत्तर दायित्वों एवं कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ ली. जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर और उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई सहित सभी सदस्यों ने नागरिकों से घर, दुकान, संस्थान, कार्यालय में तिरंगा लगाने की अपील की.