Sehore: ऑटो में लिफ्ट देकर महिलाओं से जेवर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
सीहोर पुलिस ने ऑटो में लिफ्ट देकर महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र की चोरी करनेवाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात बरामद किए हैं.
Sehore Crime News: सीहोर पुलिस ने ऑटो में लिफ्ट देकर महिला यात्रियों से सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी करनेवाली गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग में ऑटो चालक के साथ दो महिलाएं भी शामिल हैं. सीहोर पुलिस को गैंग की लंबे समय से तलाश थी. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में गैंग को धर दबोचा गया. पुलिस ने सदस्यों के पास से चोरी की चेन और मंगलसूत्र बरामद किए हैं. गैंग में शामिल दोनों महिलाएं उत्तर प्रदेश की रहनेवाली हैं.
ऑटो में लिफ्ट देकर चोरी करनेवाली गैंग का खुलासा
पुलिस ने बताया कि 31 अक्टूबर को बडिय़ाखेड़ी सीहोर निवासी मीना राय रोजाना की तरह सुबह के समय घर से ऑफिस पैदल जा रही थीं. नदी चौराहे के पास एक ऑटो वाले ने लिफ्ट की पेशकश की. ऑटो वाले ने कहा कि मैं आगे तक जा रहा हूं, आपको भी छोड़ दूंगा. ऑटो में दो महिलाएं पहले से बैठी थीं. ऑटो चालक ने थोड़ी दूर जाकर मीना राय को ऑटो से उतार दिया और बस स्टेंड की तरफ चला गया. ऑटो से उतरने के बाद मीना राय ने देखा कि गले से सोने का मंगलसूत्र गायब है.
कुछ दिन बाद ठीक इसी प्रकार आठ नवंबर को इंग्लिशपुरा निवासी प्रभा जैन के साथ घटना हुई. प्रभा जैन घर से पैदल जैन मंदिर जाने के लिए निकली थीं. रास्ते में एक ऑटो वाले ने आगे छोड़ देने का कहकर लिफ्ट दी. ऑटो में पहले से दो महिलाएं बैठी हुई थीं. ऑटो वाले ने प्रभा जैन को थोड़ी दूर जाकर ऑटो से उतार दिया. ऑटो से उतरने के बाद प्रभा जैन ने पाया कि गले से सोने की चेन गायब थी. पुलिस का कहना है कि आरोपियों तक पहुंचना बहुत मुश्किल था. दोनों ही पीड़ित महिलाओं के पास ऑटो का नंबर या अन्य जानकारी नहीं थी.
MP Bank Loot: कटनी में हथियारबंद गिरोह ने बैंक पर बोला धावा, लूट कर ले गए 5 करोड़ का सोना और कैश
जांच के लिए एसपी मंयक अवस्थी ने बनाई थी टीम
मामले की पड़ताल के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कोतवाली थाना प्रभारी नलीन बुधोलिया की अगुवाई में स्पेशल टीम बनाई. टीम ने तकनीक की मदद से सबूत जुटाए. तफ्तीश के दौरान पता चला कि इसी तरह का संदिग्ध ऑटो भोपाल की तरफ गया है. पुलिस ने ऑटो नंबर की मदद से ऑटो चालक मुस्ताक अंसारी निवासी कोलार रोड भोपाल का पता लगाया. पुलिस ने योजना बनाकर आरोपी ऑटो चालक मुस्ताक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में उसने घटना में शामिल अनुराधा बुद्ध और रंजीता मराठी नाम की महिलाओं के शामिल होने की बात बताई. पुलिस ने दोनों महिलाओं को भी हिरासत में लिया. अनुराधा बुद्ध और रंजिता मराठी ने सीहोर की दोनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी रायसेन और विदिशा में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दे चुकी हैं.