सीहोर: एमपी के सीहोर जिले में कोरोना से बचाव के लिए शुरुआत में लोगों ने वैक्सीन लगवाने के लिए काफी जागरूकता दिखाई थी, लेकिन अब दूसरी डोज लगवाने में उतनी ही लापरवाही बरती जा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे कर ऐसे 50 स्थानों को चिन्हित किया है जहां के लोग सेकंड डोज लगाने नहीं आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इन एरिया को हाइ रिस्क में रखा है. अब विभागीय टीम का सबसे अधिक फोकस यही रहेगा. वहीं स्थानीय स्तर पर वैक्सीनेशन कार्य में लगे कर्मचारियों को इसे लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
48 हजार 529 लोगों ने नहीं लगवाई दूसरी डोज
जानकारी के अनुसार जिले में 9 लाख 80 हजार महिला और पुरुष को पहला-दूसरा डोज लगना है. अब तक नौ लाख 37 हजार 19 लोगों ने पहली और आठ लाख लोगों ने दूसरा डोज लगाया है. इनमें 48 हजार 529 ऐसे हैं जिन्होंने पहला टीका लगवाने के बाद दूसरा डोज नहीं लगवाया है.
जिले में 50 हाईरिस्क जगह
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एमके चंदेल ने बताया कि जिले के पांचों ब्लॉक में 50 हाईरिस्क स्थान चिन्हित किया है. इसमें बुधनी ब्लॉक में 25 ,सीहोर क्षेत्र के श्यामपुर में 14 ,नसरुल्लागंज 2, इछावर में सात, आष्टा में दो स्थान है. इन स्थानों पर लोगों ने कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन का पहला टीका लगाया, लेकिन दूसरा लगाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. के लिए विभाग ने बताया कि अब इन स्थान पर ज्यादा फोकस रहेगा. टीम वंचित लोगों को तलाश करेगी, तो वही मोबाइल से सीधे संपर्क कर वैक्सीन लगाने बुलाया जाएगा.वहीं जिले भर में कोरोना से बचाव के लिए हर रोज सैंपलिंग की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर से 837 कोरोना संदिग्ध सैंपल लिए हैं. सीएमएचओ कार्यालय के मुताबिक एक्टिव केस जीरो है.
ये भी पढ़ें-