Sehore Holi 2022: सीहोर में महादेव की होली, बम बम होली, बाबा की होली, बोल बम की आवाज से शहर का हर शिव मंदिर और गलियां गूंज उठी. महादेव की होली में पूरा शहर शामिल हुआ. महादेव के रंग में रंगे शहर की होली देखने देश भर से लोग आए और सीहोर की होली को मथुरा, वृंदावन की होली से भी खास बना दिया. होली की शुरुआत कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने नमक चौराहा स्थित चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर से की. इसके बाद काफिला चल समारोह के रूप में मनकामेश्वर मंदिर पहुंचा. इस बीच पंडित प्रदीप  गुप्तेश्वर महादेव, सत्यनारायण मंदिर, गोवर्धन जी की हवेली, भोले नाथ मंदिर भी पहुंचे. उन्होंने शहर के 9 मंदिरों में गाड़ियों से दर्शन किया. इस दौरान फूलों, गुलाल और पलाश के रंग से शहर रंगीन हो गया.


होली के लिए महिला समूह की पहल


पिछले साल प्रगति आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बनाए गोबर दीयों से लोगों का घर रोशन हुआ था. इस साल महिला समूह ने पलाश के करीब 50 किलो फूलों से रंग तैयार किया. पलाश के फूलों से बनाए रंग को ज्यादातर महादेव मंदिरों में होली खेलने वालों को मुफ्त उपलब्ध कराया गया. जानकारी देते हुए सहायता समूह की सचिव गायत्री विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रामीण और आसपास की महिलाओं ने पलाश के फूलों को इकट्ठा किया है.


Holi 2022: राजगढ़ में कलेक्टर, एसपी ने डीजे की धुन पर किया डांस, थाना प्रभारियों ने भी लगाए ठुमके


पलाश के फूलों से रंग बनाकर बांटा


कुछ दिनों पहले ग्रामीण क्षेत्रों के लिए महादेव की होली का आह्वान किया गया था. लिहाजा समूह की महिलाओं ने पूरी मेहनत के साथ पलाश के फूलों से रंग बनाया. पलाश, चुकंदर, पालक और गुलाब के फूलों से निकाले गए रंगों को मिलाकर कई तरह के गुलाल बनाए गए. आज ज्यादातर शिवालयों में समूह की महिलाओं के जरिए बनाए ने पलाश के फूलों से रंग और गुलाब का इत्र मिलाकर होली खेली गई.


Raisen News: बच्चों के विवाद पर दो समुदायों में हिंसक झड़प, एक की मौत, 52 लोग घायल