सीहोर: CMHO कार्यालय में पदस्थ स्टोर इंचार्ज के यहां से 45 लाख रुपये बरामद, EOW की कार्रवाई
Sehore News: सीहोर में आय से अधिक संपत्ति मामले में ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की है. ईओडब्ल्यू ने सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ स्टोर इंचार्ज के यहां से 45 लख रुपए नगद बरामद किए हैं. कार्रवाई जारी है.
![सीहोर: CMHO कार्यालय में पदस्थ स्टोर इंचार्ज के यहां से 45 लाख रुपये बरामद, EOW की कार्रवाई Sehore In disproportionate assets case EOW recovered 45 lakh rupee cash from store incharge posted CMHO office ANN सीहोर: CMHO कार्यालय में पदस्थ स्टोर इंचार्ज के यहां से 45 लाख रुपये बरामद, EOW की कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/d4d4c22460be13328536e46f9bff0b37_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sehore News: मध्यप्रदेश के सीहोर में ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां EOW भोपाल द्वारा मंगलवार को सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ स्टोर इंचार्ज के यहां से 45 लख रुपए नगद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा नौ लाख के गहने सहित अन्य दस्तावेज भी मिले हैं. इस मामले में कार्रवाई सीहोर जिले के दवाई स्टोर इंचार्ज के यहां की गई है. बताया जा रहा है कि स्टोर इंचार्ज कृष्ण बल्लभ शर्मा बैतूल CMHO कार्यालय में पदस्थ है.
स्टोर इंचार्ज बैतूल सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बड़ी कार्रवाई के दौरान EOW ने CMHO कार्यालय में पदस्थ स्टोर इंचार्ज के यहां कार्रवाई जारी की. स्टोर इंचार्ज सीहोर शहर की पॉश कॉलोनी दांगी स्टेट के रहने वाले है. जबकि स्टोर इंचार्ज कृष्ण बल्लभ वर्मा बैतूल सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ है.
ये चीजें हुई बरामद
आय से अधिक संपत्ति मामले में लगातार मिल रही शिकायत के बाद EOW भोपाल शाखा ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट स्टोर इंचार्ज के घर से 45 लाख नकदी के साथ 9 लाख के गहने और प्रॉपर्टी के अन्य दस्तावेज सहित लाखों की LIC के दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
अधिक संपत्ति को लेकर डाली गई रेड
शहर की पॉश काॅलोनी दांगी स्टेट में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के लिपिक केबी वर्मा के घर मंगलवार काे आर्थिक अपराध इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो EOW ने दबिश दी. एक टीम घर पर कार्रवाई में जुटी है. सूत्र बताते हैं कि रेड आय से अधिक संपत्ति को लेकर डाली गई है. EOW के एसपी राजेश मिश्रा ने बताया कि टीम ने दोनों स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की है. दबिश में करीब 45 लाख रुपए नकदी और 9 लाख रुपए के आभूषण मिले हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)