सीहोर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को देर रात एक अलग अंदाज में नजर आए. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को गृहक्षेत्र बुधनी में 'खिलौना महोत्सव' के शुभारंभ में गए थे. इस दौरान उन्होंने बुधनी में बनने वाले खिलौनों को कैसे देश-विदेश में मशहूर करना है? इस पर अफसरों के साथ चर्चा की.इसके बाद उन्होंने मंच पर बच्चों के साथ चम्मच रेस भी लगाई. हालांकि राजनीति के मैदान में दिग्गजों को मात देने वाले शिवराज सिंह चौहान इस चम्मच रेस में बच्चे से हार गए थे.
मंच पर सीएम ने गाया गाना
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ. इसी बीच खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मन नहीं माना और मंच पर पहुंच कर उन्होंने माइक लेकर गाना गया नदिया चले, चले रे धारा. चंदा चले, चले रे तारा. तुझको चलना होगा...." ये गीत गाकर सीएम ने हमेशा चलते रहने और आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी. वही इस गाने को सुन रही उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह ने खूब ताली बजाई.
बुधनी में बनने वाले लकड़ी के खिलौनों को विश्व प्रसिद्ध किया जाएगा
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुधनी में बनने वाले लकड़ी के खिलौने स्थानीय स्तर पर तो मशहूर है, लेकिन इसे अब विश्व प्रसिद्ध बनाने के लिए 'जी आई टैग' दिलाए जाने के प्रयास किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्रवान पर मध्य प्रदेश में शुरू की गई एक जिला-एक उत्पाद' योजना में सीहोर जिले में खिलौना उत्पाद को शामिल किया है. खिलौनों की कम लागत, फिनिशिंग के लिए क्लस्टर बनाकर प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, और जरूरी मशीनरी भी लगाई जाएगी.
बता दें किसीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी में शाम सात बजे पहुंचे थे दशहरा मैदान बुधनी खिलौना महोत्सव मे वे नौ बजे तक रुके.
ये भी पढ़ें
रिपोर्टर डायरी: 'मैं कोविड का अनाथ बालक', सीएम शिवराज सिंह ने 'मामा' बनकर हर मदद का दिया आश्वासन