MP News: स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के टॉप-100 शहरों में शामिल हुआ सीहोर, इन कदमों से मिली सफलता
Sehore को स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में इस बार देश के टॉप 100 शहरों में स्थान मिला है. इसके साथ ही प्रदेश के टॉप-10 शहरों की सूची में भी सीहोर ने स्थान पाने का गौरव प्राप्त किया है.
![MP News: स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के टॉप-100 शहरों में शामिल हुआ सीहोर, इन कदमों से मिली सफलता Sehore included in the top-100 cities of the country in the cleanliness survey these steps got success ann MP News: स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के टॉप-100 शहरों में शामिल हुआ सीहोर, इन कदमों से मिली सफलता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/02/b30dbdbd68d7aa197231dc457f2e8ed41664697769452292_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sehore In Cleanliness Survey: स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में सीहोर नगर पालिका ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. जिला प्रशासन की इच्छाशक्ति और शहरवासियों के सहयोग से सीहोर ने स्वच्छता में देश में अपना 68वां स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही प्रदेश के टॉप-10 शहरों की सूची में भी सीहोर ने स्थान पाने का गौरव प्राप्त किया है. स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2022 में सम्मानजनक रैंक हासिल करने के लिए कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर सीहोर नगरपालिका ने शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए अनेक अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया. इसी कारण स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों में सीहोर ने पिछले साल की तुलना में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
पिछले साल थे 117वें स्थान पर
पिछले साल के स्वच्छता सर्वेक्षण में सीहोर शहर को देशभर में 117वां स्थान हासिल हुआ था. उसके बाद से ही नगरपालिका द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की कवायदों को शुरू कर दिया गया था. कचरा गाडियों के घर-घर जाकर कचरा कलेक्शन करने से लेकर कूड़ाघर और नालियों की नियमित सफाई का क्रम अनवरत जारी रहा. इसके अलावा सैकड़ाखेड़ी मार्ग, पुराना हाईवे, टाउनहाल के सामने, नदी चौराहा आदि स्थानों को युद्धस्तर से सुंदर बनाने के सकारात्मक प्रयास किए गए. इसका परिणाम यह निकला कि गत वर्ष की 117वीं रैंक पाने वाले सीहोर शहर ने इस साल देशभर के 4354 शहरों की महानगरपालिका, नगरनिगम, नगरपालिकाओं और नगर परिषद के बीच हुए मुकाबले में 4906 अंकों के साथ 68वां नंबर हासिल किया है.
1 लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में 48वां स्थान
स्वच्छता सर्वेक्षण में सीहोर शहर ने देश के एक लाख से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों की सूची में 48वां स्थान प्राप्त किया है. जबकि एक लाख से 10 लाख तक की आबादी वाले प्रदेश के शहरों की टॉप टेन सूची में सीहोर को स्थान मिला है. अगर प्रदेश की पांच नगर निगम को हटा दिया जाए तो यह प्रदेश की नगर पालिकाओं में सीहोर शहर का स्थान पांचवा है.
स्टार रैंकिंग का मिला दर्जा
सीहोर नगरपालिका को ओडीएफ प्लस और गार्बेज फ्री सिटी में वन स्टार रेटिंग का भी दर्जा मिल गया है. कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर के दिशा-निर्देशन में महज एक साल की मशक्कत के बाद नगरपालिका ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इससे आगामी साल होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में और अच्छे सुधार होने की आशाएं हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)