Madhya Pradesh News: अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में आज शनिवार (17 अगस्त) को भोपाल के नजदीकी जिला मुख्यालय सीहोर में कांवड़ यात्रा निकाली गई. कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों की भारी भीड़ जुटी. देश के अलग-अलग प्रांतों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे. पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में सुबह नौ बजे से कांवड़ यात्रा शुरू हुई, जो 11 किलोमीटर चलकर कुबेरेश्वर धाम पहुंची.


कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु "बोल बम" और "श्री शिवाय नमस्तुभ्यम" के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. वहीं कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट था. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात थी. बता दें पिछले तीन-चार साल से पंडित प्रदीप मिश्रा कांवड़ यात्रा का आयोजन करते हैं. ऐसे में इस बार भी पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आज कांवड़ यात्रा निकाली गई. कांवड़ यात्रा जिला मुख्यालय के सीवन नदी घाट से शुरू होकर कुबेरेश्वर धाम पहुंची.


कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग प्रांतों से श्रद्धालु पहुंचे. पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा के लिए करीब 450 किलोमीटर दूर अमरावती से करीब पांच से अधिक कांवड़ यात्री पैदल चलते हुए सीहोर पहुंचे. कावड़ यात्रा सुबह नौ बजे शहर के सीवन नदी तट से शुरू हुई जो जगदीश मंदिर, कोतवाली चौराहा, मेन रोड, इंदौर नाका, सोया चौपाल होते हुए धाम पर पहुंची.
 
कुबेरेश्वर धाम में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़
शिव भक्तों में कावड़ यात्रा को लेकर इतना उत्साह था कि एक दिन पहले ही कुबेरेश्वरधाम पर एक लाख से अधिक श्रद्धालु देश के कोने-कोने से पहुंच गए थे. शुक्रवार को श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान शिव की पूजना अर्चना की गई. कुबेश्वधाम पर आने वालों के कारण रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है.


सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कांवड़ यात्रा को लेकर कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, एसपी मयंक अवस्थी ने दो से तीन बार कुबेरेश्वर धाम व सीवन नदी घाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आयोजन को लेकर सीहोर सहित बाहर के जिलों के भी पुलिस बल को तैनात किया गया था. कलेक्टर प्रवीण के निर्देशों पर सीवन नदी घाट पर मोटर बोट और अन्य संसाधनों के साथ एसडीआरएफ की टीम और अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. सीवन नदी घाट पर फायर ब्रिगेड, क्रेन की उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए थे. 


पुल पर ही लगाए गए नल
नगर पालिका द्वारा सीवन नदी से जल लेने के लिए सीवन नदी पुल के एक छोर से दूसरे छोर तक दोनों ओर पाइप लाइन डालकर हर 5-5 फीट की दूरी पर नल लगाए गए हैं, ताकि कांवड़ यात्रियों को घाट पर उतरने की जरूरत न पड़े और आसानी से वो जल लेकर कांवड़ यात्रा में शामिल हो सके.



ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लोगों में आक्रोश, उज्जैन में संत और महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल