Sehore: सलकनपुर मंदिर में चोरी को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई BJP सरकार, कमल नाथ ने ट्वीट कर कही ये बात
महेश उपाधयाय के मुताबिक स्ट्रांग रूम से करीब 6 बोरे गायब हैं. प्रत्येक बोरे में करीब 2 से ढाई लाख रुपए इकठ्ठे रहते हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर में रखे स्वर्ण आभूषण सुरक्षित हैं.
Sehore Crime News: सीहोर के सलकनपुर देवी मंदिर में आज तड़के चोरी से हड़कंप मच गया. नकाबपोश चोर स्ट्रांग रूम में रखी नोटों की बोरी ले गए. सुबह पूजा के लिए मंदिर पहुंचे पुजारी को मंदिर परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम का टूटा ताला देखा और मंदिर प्रबंधन को सूचना दी. चोरी की जानकारी पाकर तीन थानों नसरुल्लागंज, रेहटी और बुधनी की पुलिस पहुंची. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है. नकाबपोश चोरों की करतूत मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया कि आज मंदिर के पुजारी रामकिशोर नियमित पूजा करने मंदिर परिसर पहुंचे. उन्होंने स्ट्रांग रूम के ताले टूटे देखे. घटना से पुलिस अधीक्षक सहित तमाम बड़े अधिकारियों को अवगत कराया गया.
मंदिर से नोटों की बोरियां ले गए चोर
तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी अफसरों ने जांच शुरू कर दी. मंदिर के चढ़ावे को बोरों में भरकर स्ट्रांग रूम में रखा जाता है. महेश उपाधयाय के मुताबिक स्ट्रांग रूम से करीब 6 बोरे गायब हैं. प्रत्येक बोरे में करीब 2 से ढाई लाख रुपए इकठ्ठे रहते हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर में रखे स्वर्ण आभूषण सुरक्षित हैं. पुलिस चोरी का खुलासा करने के लिए डॉग स्क्वाड की मदद ले रही है. गौरतलब है कि सीहोर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है. सीहोर के रेहटी में सलकनपुर देवी धाम प्रदेश का मशहूर मंदिर है.
सुरक्षा में 24 घंटे जवानों की तैनाती
मंदिर में दर्शन करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. चोरी की घटना के बाद कई सवाल उठाए जा रहे हैं. मंदिर में 24 घंटे सशस्त्र जवान तैनात रहते हैं और चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. सवाल है कि चोर नापाक मंसूबे को अंजाम देने में कैसे कामयाब हो गए. मंदिर समिति का कहना है कि चोर करीब 10 लाख रुपए चुरा कर ले गए हैं. स्ट्रांग रूम में सोना-चांदी सहित अन्य कीमती जेवरात भी रखा हुआ था. जेवरात की चोरी होने की बात को नकारा जा रहा है. चोरी की घटना पर फिलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकरी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं.
पुलिस की टीम बनाकर चारों तरफ चोरों की धरपकड़ के लिए लगा दिया गया है. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर सहित रेहटी, बुदनी, नसरूल्लागंज के थाना प्रभारी और पुलिस टीम चोरी का पता लगाने में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में सलकनपुर देवी धाम मंदिर से चोरी की घटना ने विपक्ष को हमला करने का मौका दे दिया है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए ट्विटर पर कटाक्ष किया.
विपक्ष के निशाने पर BJP सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि जन-जन की आस्था के केंद्र सलकनपुर धाम में जिस तरह से मंदिर में चढ़ाए दान की चोरी हो गई है, उससे पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत कितनी खराब हो गई है और चोर-बदमाशों में कानून का कोई डर बचा नहीं है. यह सिर्फ चोरी का मामला नहीं है बल्कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर चोट करने का मामला है. अगर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहने वाले हमारे श्रद्धा के केंद्र भी सुरक्षित नहीं हैं तो बीजेपी सरकार आम आदमी को कैसे सुरक्षा मुहैया कराएगी? मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की घटना ना हो, उसके पूरे इंतजाम किए जाएं.