Sehore Weather: सीहोर में दो दिन की कड़ाके की ठंड के बाद बुधवार को फौरी राहत मिली है. रात का पारा 1.6 डिग्री बढ़कर 3 . 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मगलवार को दिन के पारे में 4 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया था. शहर का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. आगे मौसम में और सुधार की उम्मीद है. अब रात दिन के पारे में उछाल आएगा.


मौसम में सुधार का कारण
ग्रामीण कृषि मौसम विभाग के अधिकारी डॉ सत्येंद्र सिंह तोमर ने बताया कि मौसम में सुधार हवा की दिशा बदलने से आया है. बीते 2 दिन से हवा उत्तर की तरफ से आ रही थी. 2 दिन से तेज ठंड होने के कारण सुबह की सैर पर जाने वाले लोगों की संख्या में काफी कमी आई है. रोज सुबह नवीन बस स्टैंड स्थित टाउन हाल में मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों की भीड़ दिखाई देती थी लेकिन 2 दिन से बहुत कम लोग दिखाई दे रहे हैं. 


दो-तीन दिन तापमान कम ज्यादा होगा
पीजी कॉलेज ग्राउंड और आवासी खेलकूद संस्थान चर्च ग्राउंड में मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई है. हवा की रफ्तार धीमी पड़ने से रात के पारे में वृद्धि हुई है हालांकि पारा अभी भी सामान्य से कम बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिन तक तापमान कम ज्यादा होता रहेगा. बता दें कि नए साल पर बहुत ज्यादा ठंड की संभावना नहीं है. जनवरी जैसी तेज सर्दी दिसंबर महीने में भी पड़ने से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार सर्दी की विदाई जल्दी हो सकती है. नए साल में ज्यादा सर्दी नहीं रहेगी .


ये भी पढ़ें: 


Delhi Road Accident: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए इन जगहों को बताया किया ब्लैक स्पॉट


UP Election 2022: कानून व्यवस्था संभालने में योगी आदित्यनाथ, अखिलेश और मायावती में कौन बेहतर, क्या कहते हैं आंकड़े