Sehore News: एक ओर जहां सभ्य समाज नारी सशक्तिकरण की बातें करता है तो वहीं दूसरी ओर दरिंदगी और ज्यादती की घटनाएं मानवता को शर्मसार कर देती हैं. ऐसा ही एक मामला सीहोर जिले के इछावर थाने के अंतर्गत ग्राम दुदलई से सामने आया. यहां एक 10 वर्षीय मासूम बालिका के साथ पहले ज्यादती की गई फिर उसके बाद उसे जान से मारने की कोशिश करते हुए कुएं में फेंक दिया गया.


बच्ची को कुंए में फेंका
ग्राम दुदलई की एक बालिका अपनी साइकिल ढूंढते हुए ग्राम आर्या की तरफ जा पहुंची. तभी गांव के एक 30 वर्षीय युवक के द्वारा साइकिल खोजने के बहाने बच्ची को जबरन खेत में ले जाकर पहले उसके साथ ज्यादती की गई और बाद में उसे डराकर जान से मारने की कोशिश करते हुए कुएं में फेंक दिया. बच्ची ने बहादुरी से इस घटना का सामना किया और एक रस्सी के सहारे कुएं में लटकी रही. भाग्य से कुएं में पानी कम था फिर भी कड़कड़ाती ठंड में बच्ची संघर्ष करती रही. 


मौके पर पहुंचे एसपी
जब परिवार के लोग बच्ची को इधर-उधर ढूंढ रहे थे तब बच्ची की मां को आर्या सड़क पर कुंए से चिल्लाने की आवाजें सुनाई दी. वह ग्रामीणों सहित कुंए पर पहुंची तो बच्ची को दयनीय स्थिति में कुए से निकाला गया. इसके बाद बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए इछावर स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तत्काल एसडीओपी और एसपी सीहोर मयंक अवस्थी मौके पर पहुंचे.


आरोपी की तलाश जारी
मामला दर्ज करके आरोपी की खोज में सघन अभियान जारी कर दिया गया. इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया है कि 30 वर्षीय आरोपी रमेश पुत्र राम सिंह मोंगिया के खिलाफ धारा 376 और 307 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश अभी जारी है. सूत्रों के अनुसार आरोपी नशेड़ी प्रवृत्ति का है और शराब और गांजे का नशा करता है. आरोपी फरार है और पुलिस उसकी खोज कर रही है.


ये भी पढ़ें:


Chandauli News: महिला दरोगा के पति ने नशे में कार से कई लोगों को कुचला, तो इस वजह से उसे बचाने में लगी पुलिस


UP News: यूपी में स्कूल और कॉलेज अब 23 जनवरी तक बंद, बढ़ते कोरोना को लेकर हुआ फैसला