(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sehore News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 3 करोड़ 74 लाख की लागत से बना पुल, एक साल पहले ही CM शिवराज सिंह चौहान ने किया था लोकार्पण
MP News: 3 करोड़ 74 लाख की लागत के बॉक्स ब्रिज पर लोकार्पण के बाद पहली बारिश में ही घटिया निर्माण के कारण बड़े-बड़े गड्ढे दिख रहे हैं और सड़क उखड़ गई है. ब्रिज के धंसने की आशंका है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में पुल, पुलिया और बांध धंसने-टूटने की खबरें आ रहीं थीं और सरकार (MP Government) के विकास के दावों की पोल खुल रही थी लेकिन अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले बुधनी विधानसभा (Budhni Assembly) में ही ठेकेदार द्वारा मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार कार्य नहीं किए जा रहे हैं. खराब विकास कार्यों के बाद कुछ दिनों में ही लीपापोती होना शुरू हो जाती है. एक ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है.
कभी भी हो सकती है दुर्घटना
यहां पांडागांव में सीप नदी पर 3 करोड़ 74 लाख की लागत से बना बॉक्स ब्रिज एक साल में ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. ब्रिज बॉक्स में बड़े-बड़े गड्ढे और सरिया अलग-अलग दिखने लगे हैं. ब्रिज बॉक्स के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन करने वाले वाहनों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है.
ब्रिज पर बड़े-बड़े गड्ढे दिख रहे
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांडागांव स्थित सीप नदी पर बने ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण किया था. करीब 3 करोड़ 74 लाख की लागत के बॉक्स ब्रिज पर लोकार्पण के बाद पहली बारिश में ही घटिया निर्माण के कारण बड़े-बड़े गड्ढे दिख रहे हैं और सड़क उखड़ गई है. तार भी बाहर आ गए हैं जिससे ब्रिज के धंसने की आशंका है.
हुआ है घटिया निर्माण कार्य
बॉक्स ब्रिज की रेलिंग घटिया किस्म के निर्माण की वजह से टूट चुकी हैं. सीप नदी पर ब्रिज में घटिया निर्माण सामग्री से उखड़ी सड़क दिखाई देने लगी है. यह वही ब्रिज है जिसका सीएम शिवराज ने वर्चुअल लोकार्पण किया था. घटिया निर्माण के कारण करोड़ों रुपए से निर्मित बॉक्स ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया है.
पहली बारिश में धंसना शुरू
इस ब्रिज के बने एक साल भी पूरा नहीं हुआ और पांडागांव सीप नदी पर पौने चार करोड़ की लागत से निर्मित बॉक्स ब्रिज पहली बारिश में ही धंसना शुरू हो गया है. इस पुल पर लगातार आवागमन होता है. पुल क्षतिग्रस्त होने से किसी अनहोनी और दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. ब्रिज के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है.
हुआ है भारी भ्रष्टाचार
इसमें भ्रष्टाचार हो सकता है. गौरतलब है कि एक लंबे इंतजार के बाद पांडागांव स्थित सीप नदी पर ठेकेदार द्वारा करोड़ों की लागत से बॉक्स ब्रिज का निर्माण कराया गया जिसमें भारी भ्रष्टाचार कर घटिया सामग्री का उपयोग किया गया. आज ब्रिज बॉक्स की स्थिति दयनीय हो चुकी है.
लोगों ने क्या कहा
एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने ग्राउड जीरो पर पहुंचकर इसकी पड़ताल की तो मौके पर गोपाल शर्मा, महेश सोनी मिले जिन्होंने बताया कि, इस पुल का घटिया निर्माण हुआ है. एक साल भी नहीं हुए और पुल पर गढ्ढे होने लगे हैं. मुख्यमंत्री जी के क्षेत्र में यह स्थिति है. किसी जनप्रतिनिधि को इससे कोई मतलब नहीं है. यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.