Sehore News: शीतलहर के प्रकोप से पूरा मध्य प्रदेश गुजर रहा है. प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. ठंड के कारण लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में शीतलहर के चलते आने वाले 2-3 दिनों तक ठंड का सितम बरकरार रहेगा. मध्य प्रदेश में मावठ बारिश और ओलावृष्टि होने के बाद कई जिलों में शीत लहर का प्रकोप देखा जा रहा है.


गरीबों को हो रही दिक्कत
सीहोर जिले में रविवार की रात से ही कोहरा तेज हो गया था, ऐसे में खुले आसमान के नीचे सोना गरीब लोगों के लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. कड़कती ठंड पड़ रही है वहीं गरीब लोग बस स्टैंड के फुटपाथ पर एक कंबल में सोने को मजबूर हैं. सरकार रेन बसेरों पर लाखों रुपए खर्च कर रही लेकिन गरीब लोग रैन बसेरों की जगह फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं. शासन की जो भी योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है इसलिए परेशानी और बढ़ गई है.


4 साल की बच्ची खुले आसमान के नीचे रात बिता रही
8 डिग्री तापमान में खुले आसमान के  नीचे सोने को मजबूर एक 4 साल की बच्ची है जिसके पिता ने उसकी मां के साथ उसे भी घर से निकाल दिया है. बच्ची की मां सलमा से बताया कि उन्हें घर से निकाल दिया गया है. सोने के लिए रैनबसेर में गए थे लेकिन मना कर दिया गया तो फुटपाथ पर रात बिताने को मजबूर हैं. सलमा का कहना है कि शासन की जो भी योजना मिलती है उसका लाभ किसी को नहीं मिल पा रहा है इसलिए परेशान हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Madhya Pradesh News: लापरवाही की हद! प्रशासन पहुंचा घर तो कोरोना पॉजिटिव कर रहा था शराब पार्टी, जानें फिर क्या हुआ


Delhi News:सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामला , CJI ने कहा- मामले की करेंगे सुनवाई