Sehore News: CM के गृह जिले में कांग्रेस नेता शैलेंद्र पटेल ने शुरू की 75 किलोमीटर की पदयात्रा, बोले- सिंधिया ने सौदा कर लिया नहीं तो...
MP News: शैलेंद्र पटेल ने कहा, हम अगले चरण में किसानों का कर्ज माफ करने वाले थे लेकिन सिंधिया जी ने सौदा कर लिया नहीं तो काग्रेंस की सरकार मध्य प्रदेश में विकास कर रही थी.
Madhya Pradesh News: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरी होने जा रही है. इसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता ने भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर भारत जोड़ो अभियान की शुरुआत की है. इसकी शुरुआत बुधवार से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर से कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने की है. कांग्रेस नेता शैलेंद्र पटेल ने इछावर विधानसभा क्षेत्र में 75 किलोमीटर पदयात्रा की शुरुआत कर दी है. आज बुधवार से ग्रामीण क्षेत्रों में पदयात्रा करते हुए भारत जोड़ो अभियान के तहत हाथ में तिरंगा झंडा लेकर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं.
बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
पदयात्रा की शुरुआत आदिवासी ग्राम सोहन खेड़ा से शुरू हुई जो डेरिया, मुकाती, जामुन, छापरी, लोटिया और गूलर गांव पहुंची है और आगे बढ़ती जा रही है. शैलेंद्र पटेल ने ग्रामीणों को सबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और वर्तमान बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब गांवों से शिक्षाकर्मी और पंचायत कर्मी बना करते थे लेकिन आज रोजगार के अधिपति नहीं हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. महंगाई की मार लगातार आमजनों पर पड़ रही है. कमलनाथ जी ने किसानों का कर्जा माफ किया, योजना बनाई और लाखों किसानों के कर्ज माफ हुए.
सिंधिया जी ने सौदा कर लिया-शैलेंद्र पटेल
शैलेंद्र पटेल ने आगे कहा कि, हम अगले चरण में किसानों का कर्ज माफ करने वाले थे लेकिन सिंधिया जी ने सौदा कर लिया नहीं तो काग्रेंस की सरकार मध्य प्रदेश में विकास कर रही थी. वहीं शैलेंद्र पटेल के सामने ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट को लेकर समस्या भी आ रही है जिसको लेकर गर्मी के संकट में ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट गहरा जाता है तो वहीं किसान भी अपनी समस्या गिना रहे हैं. फसल बीमा में मिली कम राशि के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, फसल बीमा राशि कम मिलने से किसान बेहद नाराज दिखाई दे रहे हैं.
2023 में कांग्रेस सरकार बनाएं-शैलेंद्र पटेल
पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार को प्रदेश में 18 साल पूरे हो चुके हैं इसके बाद भी सीहोर जिला जो खुद मुख्यमंत्री का गृह जिला है वहां ग्रामीण मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. हालत यह हैं कि उनकी बुधनी विधानसभा से लगे इछावर विधानसभा के गांव में पानी की समस्या है जिसका आज तक निराकरण नहीं हो पाया. अब वापस समय आ गया है कि 2023 में हम कांग्रेस की सरकार बनाएं और जनता से जो भी वादे किए हैं वह पूरा करें.