Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में सबसे अधिक शतायु मतदाताओं की संख्या 325 मतदाता वाला जिला सीहोर (Sehore) है. देश में प्रथम आम चुनाव से अब तक निरंतर मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त कर रहे वयोवृद्ध मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) सम्मानित करेगा. इसमें 100 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाता शामिल होंगे. इन मतदाताओं को यह सम्मान अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons) एक अक्टूबर को दिया जाएगा. कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे से पूरे मध्य प्रदेश में होगा.
वृद्धजनों को किया जाएगा सम्मानित
भोपाल (Bhopal) में मुख्य निर्वाचन सदन मध्य प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित होगा. यह नवाचार पहली बार हो रहा है जब 100 साल या इससे अधिक आयु के वृद्धजनों को आयोग द्वारा सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, भारत निर्वाचन आयोग वर्चुअली शामिल होंगे और वे वृद्धजनों से संवाद भी करेंगे.
Dairy Plus Scheme: सिर्फ 62,500 रुपये में खरीद सकते हैं मुर्रा नस्ल की 2 भैंस, सरकार दे रही है 75% तक अनुदान
एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
ऐसे मतदाता जिनकी आयु 100 वर्ष या 100 वर्ष से अधिक है उन्हे अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सम्मानित किये जाने के लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं. अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित की गई है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल द्वारा जारी आदेशानुसार अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सम्मान कार्यक्रम उन ग्रामों में आयोजित किए जाएंगे जिनमें 100 वर्ष या 100 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के मतदाता निवासरत हैं.
इनका निवास स्थल पर होगा सम्मान
आदेशानुसार कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से पंचायत भवन अथवा शाला भवन में आयोजित किया जाएगा. आयोजित करने से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाये कि वरिष्ठ मतदाता जिनका सम्मान किया जाना है वे कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए शारीरिक रूप से सक्षम हों और इस संबंध में उनके परिवार के सदस्यों से सहमति ले ली जाये. ऐसे मतदाता जो कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने में असमर्थ हैं ऐसी स्थिति में उनका सम्मान उनके निवास स्थल पर गठित समिति द्वारा किया जाए.
कौन कौन रहेगा मौजूद
सम्मान समिति में बीएलओ ग्राम पटवारी, स्थानीय शिक्षक, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रोजगार सहायक रहेगें. सम्मान समारोह के अंतर्गत वरिष्ठ मतदाता को सम्मान पत्र पुष्पहार शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम कल शनिवार को दोपहर 11.30 बजे से आयोजित किया जाये. कार्यक्रम में जिला स्तर के अधिकारियों को भेजा जाये. किसी एक कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहें. पंचायत मुख्यालय स्तर पर यदि एक से अधिक मतदान केन्द्र हैं जिनमें 100 वर्ष या 100 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के मतदाता निवासरत है तो यथासंभव एक ही स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया जाए.