Madhya Pradesh News: शराब बंदी अभियान को लेकर मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chouhan government) की परेशानी बनीं पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने यू-टर्न लिया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर (Sehore) जिला मुख्यालय पर आईं उमा भारती ने मीडिया से कहा कि वे मध्य प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी (Liquor Ban) नहीं चाहती हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में शराब वितरण की प्रणाली नियंत्रण में हो. सीहोर जिला मुख्यालय पर भगवान श्री चिंतामन गणेश के दर्शन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मीडिया से मुखातिब हुईं. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों के बिहार में जहरीली शराब से मौत के मामले में सवालों का जबाव दिया.


क्या कहा उमा भारती ने
उमा भारती ने कहा कि शराब पीने से तो लोग मरते ही हैं. जहरीली शराब पीने से लोग जल्दी मरते हैं. यह नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) के कुशासन का परिणाम है. शराब चोरी से बनती है तो बहुत जहरीली बनती है क्योंकि जहरीली शराब बनाने में किसी नियम का पालन तो होता नहीं. उन्होंने कहा कि मैंने मप्र में पूर्ण शराब बंदी के लिए कहा ही नहीं है. मैंने शराब वितरण की प्रणाली को नियंत्रित करने के लिए कहा है. शराब को राजस्व बढ़ाने का जरिया मत बनाईए, कोशिश कीजिए कि लोग कम से कम शराब पीएं. 






उमा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि यह नीतीश के कुशासन का परिणाम है. जब तक वह हमारे साथ थे तब ऐसी घटनाएं वहां पर कम हो पाई हैं. लालू जी की पार्टी उनके साथ जुड़ गई है. उनके लोग है ऐसे काम करेंगे. यह लालू यादव के साथ का ही परिणाम है कि ऐसे लोगों को शह मिलने लगी है. यह बहुत ही दुखद घटना है. 50 लोगों की मौत पर शराब माफिया जश्र मना रहे हैं. नीतीश को इस पर विचार करना चाहिए. बिहार में सुशासन की जगह कुशासन कैसे हो गया. 


दो दिन पहले दी थीं चेतावनी
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने दो दिन पहले एक के बाद एक छह ट्वीट करते हुए मप्र सरकार को चेतावनी दी थी कि 17 जनवरी के बाद शराब बंदी को लेकर आर या पार की बात होगी. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर बताया था कि आठ तारीख को भोपाल छोड़ा था, लेकिन अब आवास व्यवस्था में कुछ संशोधन करना पड़ रहा है. मेरी देखरेख में लगी पुलिस  प्रशासन को असुविधा हो रही है. उनकी असुविधाओं को देखते हुए आज से तीन दिन भोपाल में रहूंगी. इस दौरान कुछ जरुरी मेडिकल चेकअप होने हैं. तीन दिन बाद दोबारा भ्रमण पर रहूंगी.


पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर कहा था कि, अभी तक के भ्रमण से यह बात साफ हो गई है कि पूरे प्रदेश की जनता को शराब के खिलाफ करने के लिए किसी आंदोलन या अभियान की जरुरत नहीं है. पूरे प्रदेश के लोग शराब के खिलाफ हैं. उन्होंने लिखा कि अब तो शराब पर हमारी सरकार की नई संशोधित शराब नीति जनवरी में घोषित होकर अप्रैल से लागू हो जाएगी, उसी नीति की प्रतीक्षा है. उन्होंने लिखा कि मैं आशान्वित भी हूं, आशंकित भी हूं और जैसा की पहले से ही तय है कि 17 जनवरी के बाद आर या पार की लड़ाई भी हो सकती है.


Burhanpur: कलेक्ट्रेट में भैंस के आगे बीन बजाकर जिला प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार, जानें पूरा मामला