Sehore News: पिछले करीब 1 सप्ताह से पश्चिम विक्षोभ (western disturbance)के चलते तापमान (Temperature)में हल्की गिरावट बनी हुई थी. इसके कारण बादल भी बन रहे थे. इससे दिन के समय में तेज धूप के बाद रात के समय में उमस बढ़ रही है .जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन दिन के समय में गर्म हवा चल रही है इससे धूप अब तेज होने लगी है. इतना ही नहीं आने वाले 1 सप्ताह में अब तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान आने वाले दिनों में करीब 44 डिग्री सेल्सियस (degree Celsius) तक दिन का तापमान जा सकता है.
घर से बाहर नहीं निकल रहे लोग
मार्च माह के अंतिम सप्ताह में धूप ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. दिन के समय में हालत यह है कि अब बगैर कूलर एसी के लोग घर के अंदर नहीं रह पा रहे हैं .ऐसे में बादलों के कारण उमस ज्यादा बढ़ रही है. इससे रात के समय में अधिक परेशानी हो रही है. वहीं दिन के समय में तेज धूप और गर्म हवा चलने के कारण लोग घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. जबकि शाम के समय में उमस होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
तापमान में होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार अभी लगभग 2 दिनों तक और बादल रहने की उम्मीद है. हालांकि बारिश की संभावना नहीं है. इसके बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी. जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. रविवार को दिन के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट हुई थी.
कितना रहा तापमान
रात के तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं सोमवार को दिन का तापमान फिर से बढ़ गया. इससे दिन का तापमान करीब 39 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिन के समय में सड़कों पर वाहनों और बाजार में लोगों की भीड़ कम दिखाई दी. दिन के समय में लोग जरूरी काम से ही बाहर निकले.