मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (MP Panchayat elections 2022) और नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस और बीजेपी इन चुनाव में अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए कमर कस रही हैं. पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरा दमखम लगा रही हैं. वहीं प्रदेश की राजनीति के नायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की बुधनी विधानसभा में 10 पंचायतें निर्विरोध चुनी जा चुकी हैं. राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव को लेकर सख्त है.
कितने उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 जून को सीहोर जिले में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पंच और सरपंच पद के लिए कुल 7,681 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए. नाम निर्देशन के लिए सीहोर मुख्यालय से जिला पंचायत सदस्य के लिए पुरूषों के 31 और महिलाओं के 32 नामांकन पत्र प्राप्त हुए.
सीहोर में किस पद के लिए कितने नामांकन
सीहोर जनपद के नामांकन जनपद सदस्य के लिए पुरूषों के 29, महिलाओं के 20 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. सरपंच पद के लिए पुरूषों के 152, महिलाओं के 149 नामांकन प्राप्त हुए. इसी प्रकार पंच के लिए पुरूषों के 732, महिलाओं के 758 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. वहीं इछावर जनपद के नामांकन के लिए जनपद सदस्य के लिए पुरूषों के 26, महिलाओं के 30 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. सरपंच पद के लिए पुरूषों के 91, महिलाओं के 102 नामांकन प्राप्त हुए. इसी प्रकार पंच के लिए पुरूषों के 304, महिलाओं के 373 नामांकन पत्र प्राप्त हुए.
नसरूल्लागंज का नामांकन
जनपद सदस्य के लिए पुरूषों के 40, महिलाओं के 32 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. सरपंच पद के लिए पुरूषों के 95, महिलाओं के 115 नामांकन प्राप्त हुए. इसी प्रकार पंच के लिए पुरूषों के 505, महिलाओं के 589 नामांकन पत्र प्राप्त हुए.
आष्टा का नामांकन
जनपद सदस्य के लिए पुरूषों के 38, महिलाओं के 49 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. सरपंच पद के लिए पुरूषों के 153, महिलाओं के 155 नामांकन प्राप्त हुए. इसी प्रकार पंच के लिए पुरूषों के 963, महिलाओं के 985 नामांकन पत्र प्राप्त हुए.
बुधनी का नामांकन
जनपद सदस्य के लिए पुरूषों के 26, महिलाओं के 26 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. सरपंच पद के लिए पुरूषों के 103, महिलाओं के 88 नामांकन प्राप्त हुए. इसी प्रकार पंच के लिए पुरूषों के 383, महिलाओं के 507 नामांकन पत्र प्राप्त हुए.