Madhya Pradesh News: राजनीति में जनसेवा का दावा कर आम लोगों की रक्षा करने का वादा करने वाले नेता ही आम लोगों की परेशानी का सबब बनने लगे हैं. ऐसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के जिले सीहोर (Sehore) में देखने को मिल रहा है. यहां भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि मालवीय (BJP District President Ravi Malviya) से आहत होकर एक विप्रबंधु ने राष्ट्रपति (President) को आवेदन कर इच्छा मत्यु की अनुमति मांगी है.


क्या कहा है पीड़ित ने आवेदन में
खातेगांव जिला देवास के विप्रबंधु मनोहर शर्मा पिता स्व. मदनलाल शर्मा ने महामहिम को आवेदन कर बताया कि सीहोर जिले के गोपालपुर तहसील नसरूल्लागंज में मेरे चचेरे भाई दिनेशचंद्र और राकेशचंद्र शर्मा पिता सीताराम के नाम दस एकड़ भूमि है. इस भूमि में से पांच एकड भूमि दोनों भाइयों ने बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय के परिजनों को विक्रय कर दी है. शेष पांच एकड भूमि जो कि ट्यूबवेल से सिंचित है वह दिनेश पिता सीताराम ब्राहमण के नाम से दर्ज है. शेष भूमि पर जिलाध्यक्ष रवि मालवीय द्वारा जालसाजी करके दोनों भाई दिनेश चंद्र और राकेश चंद्र के मध्य विवाद बढाया और राकेश द्वारा दिनेश चंद्र की हत्या कर दी थी. दिनेशचंद्र की मौत छह नवंबद 2005 को हो चुकी है.






Indore News: नाबालिक लड़की से रेप के दोनों आरोपी गिरफ्तार, महाराष्ट्र से दबोचा गया इनामी अपराधी


न्याय मिलने की उम्मीद नहीं-पीड़ित
राकेश को जेल भेजा गया था और उसकी मौत भी 20 मई 2016 को हो चुकी है. बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने अपनी राजनीतिक पकड़ रखते हुए शेष भूमि पर सरकारी अस्पताल बनवा दिया. इस भूमि का परिजनों को मुआवजा भी नहीं दिया गया और आवेदन में मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि मैंने इस मामले में तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर के समक्ष न्याय के लिए आवेदन प्रस्तुत किए और रवि मालवीय उनके पिता गणेशराम, रवि मालवीय के भाई प्रकाश पुरूसोत्तम और स्वास्थ्य विभाग को सूचना पत्र जारी करवाए और कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है जो विचाराधीन है. मुझे अब तक न्याय नहीं मिला है. बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय राजनीतिक पकड़ रखते हैं. मुझे न्याय मिलने उम्मीद नहीं है इसलिए मुझे इच्छा मत्यु की अनुमति दी जाए.


Bhopal News: बाघ की दहशत से 6 दिन से हॉस्टल में कैद 5 हजार स्टूडेंट, CCTV में दिखा, वन विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी