MP News: शातिर ठग इंदौर से गिरफ्तार, नौकरी लगवाने के नाम पर ऐसे करता था फ्रॉड, ठगी का ये सामान हुआ बरामद
MP Crime News: आरोपी के कब्जे से कई विभाग और कई जिलों के कलेक्टर और अन्य आधिकारियों के फर्जी लेटर पैड और फर्जी सील जब्त किए गए हैं. उसके सहयोगी के बारे में भी जांच की जा रही है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में सीहोर पुलिस (Sehore Police) ने इंदौर (Indore) से एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. यह ठग बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी शासकीय नियुक्ति पत्र देकर ठगता था. पुलिस ने इसके पास से एमपी के 12 जिलों के अफसरों के नाम की सील भी बरामद की है. इतना ही नहीं इस ठग से पुलिस ने कई जिलों के कलेक्टरों के लेटर पैड भी बरामद किए हैं.
पुलिस के अनुसार इछावर निवासी आवेदक रूपेश वर्मा और नसरुल्लागंज के भाईलाल कॉलोनी निवासी राकेश बनवारी द्वारा पुलिस को शिकायत की गई थी कि ग्राम चौकीदार कोटवार की नौकरी लगवाने के लिये 1.5 लाख रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च बताकर इंदौर के रहने वाले सागर डामौर द्वारा ठगी की गई है. सागर डामौर द्वारा इन आवेदकों से रुपए लेकर एक नियुक्ति आदेश दिया गया, जिसका सत्यापन करने पर नियुक्ति आदेश फर्जी पाया गया. आवेदकों की शिकायत पर थाना नसरूल्लागंज और थाना इछावर में अलग-अलग मामला दर्ज कर आरोपी सागर पिता शंकर डामौर निवासी इंदौर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
अफसरों के फर्जी लेटर पैड बरामद
पुलिस के अनुसार आरोपी के कब्जे से कई विभाग और कई जिलों के कलेक्टर एवं अन्य आधिकारियों के फर्जी लेटर पैड और फर्जी सील जब्त किए गए हैं. विभाग जल संसाधन, राजस्व, मत्स्य और अन्य विभागों के शासकिय कार्यालय के दस्तावेज और कई फर्जी आदेश जब्त किए गए हैं. करीब 12 जिलों सीहोर, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, झाबुआ, आशोकनगर, गुना, शिवपुरी, बड़बानी, धार, भोपाल और इंदौर के अधिकारियों के पदनाम की हजारों सील जब्त की गयी हैं.
आरोपी द्वारा कितने व्यक्तियों के साथ ठगी की गई हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही आरोपी के सहयोगी के बारे में भी जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना रातीबड़ में धारा 420 भादवि का मामला दर्ज है. इस ठग को गिरफ्तार करने में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा बनाई गई टीम के एसडीओपी नसरूल्लागंज आकाश अमलकर, निरीक्षक उषा मरावी, निरीक्षक कंचनसिंह, अजय जोझा, भवानी शंकर, मुकेश सिंह, पवन, पुष्पेन्द्र जाट, विपिन जाट, दीपक जाटव, वैशाली तिवारी, जितेन्द्र, विश्वास का विशेष योगदान रहा.