Sehore News: सीहोर जिले में बीते तीन दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. बीते दिन तापमान तीन डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया था. इस वजह से फसलों पर बर्फ जम गई. इससे फसलों को नुकसान भी पहुंचा है. हालांकि आज तापमान में बढोत्तरी होने के कारण कुछ राहत मिली है. लेकिन मौसम विशेषज्ञ ने अलर्ट जारी किया है.
तापमान में लगातार गिरावट
जिले के तापमान में बार बार बदलाव देखा जा रहा है. आज सुबह से दिन भर ठिठुरन की स्थिति बनी रही. बीते तीन दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालात ये रहे कि सुबह से लेकर शाम तक लोग गर्म कपड़े पहने नजर आए तो वहीं शाम ढलते ही सडकों पर सन्नाटे की स्थिति बनी रही. बीते तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी के कारण से श्वांस रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विशेषज्ञ ने क्या कहा
जिले के तापमान में उतार चढाव जारी है. जिला मुख्यालय पर स्थित आरएके कालेज के मौसम विशेषज्ञ एसएस तोमर ने बताया कि दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो वहीं न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि अभी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. तापमान में गिरावट के कारण इस समय जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.
फसलें प्रभावित
मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण इल्लियों का प्रकोप चना की फसल के साथ गेहूं की फसल में भी देखा जा रहा है. किसानों का कहना है कि बीते दिन तापमान में गिरावट होने के कारण धनिया, चने और अन्य सब्जियों की फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. इसका उत्पादन पर भी असर पड़ेगा. किसानों की माने तो जो किसान खेतों में सिचाई नहीं कर पाए थे उसमें नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: