(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sehore News: मनमुटाव कम करने में जुटी BJP, विधायक के गढ़ में अनदेखी के बाद अब सांसद का सम्मान
MP News: इछावर विधानसभा में अस्पताल भवन का भूमिपूजन किया गया था. पट्टिका से क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव का नाम नदारत था. सांसद की यह अनदेखी प्रदेश भर में चर्चा कारण बन गई थी.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी के नजदीकी जिले सीहोर (Sehore) की इछावर विधानसभा क्षेत्र (Ichhawar assembly constituency) में बीते दिनों की गई विदिशा सांसद (Vidisha MP Ramakant Bhargava) की अनदेखी को अब इछावर की बीजेपी (BJP) ने सुधारा है. पूर्व राजस्व मंत्री व वर्तमान इछावर विधायक करण सिंह वर्मा (Ichhawar MLA Karan Singh Verma) के गढ़ में अब इछावर बीजेपी विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव को सम्मान देने जा रही है.
इछावर विधानसभा क्षेत्र के आबिदाबाद (चार मंडली) में एक करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (Primary Health Center) भवन का निर्माण किया गया है. इस भवन का 26 नवंबर को उद्घाटन है. उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रमाकांत भार्गव शामिल होंगे. भवन का उद्दघाटन समारोह दोपहर एक बजे सांसद रमाकांत भार्गव व विधायक करण सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा.
पट्टिका पर सांसद का नाम नहीं
बता दें कि बीते दिनों इछावर विधानसभा में अस्पताल भवन का भूमिपूजन किया गया था. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राजस्व मंत्री व वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान लगाई गई पट्टिका से क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव का नाम नदारत था. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक करण सिंह वर्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि सांसद जी नहीं आए तो क्या हुआ उनका नाम इस पट्टिका पर होना चाहिए था. हालांकि इछावर विधानसभा में की गई क्षेत्रीय सांसद की यह अनदेखी प्रदेश भर में चर्चा कारण बन गई थी.
CM के जिले में मनमुटाव
मध्य प्रदेश में साल 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में नेताओं की गुटबाजी जमकर देखने को मिल रही है. जिले में बीजेपी नेताओं के बीच आपसी मनमुटाव खुलकर सामने आ रहे हैं. राजनीति के जानकारों का मानना है कि आने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान नेताओं का आपसी मनमुटाव भारतीय जनता पार्टी को नुकसान न पहुंचा दें.
बीजेपी का गढ़ है सिहोर
गौरतलब है कि फिलहाल सीहोर जिला भाजपा का गढ़ है. यहां की चारों ही विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. बुदनी विधानसभा से विधायक शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की सत्ता संभाले हुए हैं जबकि सीहोर जिला तीन संसदीय क्षेत्रों में आता है जिसमें विदिशा, देवास और भोपाल हैं. तीनों ही सीटों पर भी बीजेपी से ही सांसद हैं जिनमें विदिशा से रमाकांत भार्गव, भोपाल से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और देवास से सांसद महेन्द्र सोलंकी हैं. ऐसे में राजनीति के जानकारों का मानना है कि यह मनमुटाव आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में नुकसान दे सकता है.