Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में वीआईटी यूनिवर्सिटी में हनुमान चालीसा विवाद तो खत्म हुआ नहीं कि अब यूनिवर्सिटी के अंदर से एक नई खबर निकल कर आ रही है कि 60 छात्र फूड पाइजनिंग से बीमार हो गए हैं. इसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने यूनिवर्सिटी के अंदर शिविर लगाकर उनका इलाज किया.
छात्र-छात्राएं उल्टी दस्त के शिकार
छात्र छात्राएं उल्टी दस्त के शिकार हो गए. मामला गुणवत्ताहीन भोजन-पानी और अव्यवस्थाओं से जुड़ा है जिसकी शिकायत की सुनवाई प्रबंधन द्वारा नहीं किए जाने पर बीटेक द्वितीय वर्ष के कुछ छात्रों ने छात्रावास के कमरे में हनुमान चालीसा का पाठ किया था. इसकी शिकायत दूसरे समुदाय के छात्रों ने प्रबंधन से कर दी थी.
बीएमओ ने क्या बताया
जानकारी अनुसार बीएमओ डॉ प्रवीण गुप्ता ने बताया कि एसडीएम साहब के निर्देश पर वीआईटी यूनिवर्सिटी में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा उल्टी दस्त की समस्या बताई गई थी जिनका इलाज किया जा रहा है 60 बच्चे बीमार हैं.
हनुमान चालीसा विवाद
बता दें कि कुछ दिन पहले वीआईटी यूनिवर्सिटी में छात्रों द्वारा कमरे के अंदर हनुमान चालीसा पढ़ी जा रही थी जिसको लेकर प्रबंधन ने कुछ छात्रों पर जुर्माना लगा दिया था. इसके बाद से हनुमान चालीसा को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में विवाद छिड़ गया. अब यह विवाद इतना बढ़ता जा रहा है कि लगातार इस हनुमान चालीसा विवाद को लेकर कई हिन्दू संगठनों के साथ अब कांग्रेस भी मैदान में उतर चुकी है.
वीआईटी यूनिवर्सिटी के गेट पर कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल के नेतृत्व में हनुमान चालीसा का पाठ और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई तो वहीं भारी संख्या में बजरंग दल के लोगों ने भी पहुंचकर प्रदर्शन किया था.
Ujjain News: लग्जरी कार में चल रहा था सट्टे का अवैध कारोबार, विदेशी मशीन के साथ 7 गिरफ्तार