Mahakal Corridor: महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण का साक्षी बनेंगे सीहोरवासी, 100 से अधिक शिवालयों में होगा महाभिषेक
महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम पर 11 अक्टूबर को सीहोर शिवमय होगा. पीएम मोदी का उज्जैन दौरा और महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की कवायद में शिवराज सरकार जुटी हुई है.
![Mahakal Corridor: महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण का साक्षी बनेंगे सीहोरवासी, 100 से अधिक शिवालयों में होगा महाभिषेक Sehore Mahabhisake of Mahadev in 100 Shiva temples on Mahakal Corridor inauguration ANN Mahakal Corridor: महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण का साक्षी बनेंगे सीहोरवासी, 100 से अधिक शिवालयों में होगा महाभिषेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/5e27f3ae6b89f7e8bbd9a6acf9c168991665228094770211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahakal Corridor News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 11 अक्टूबर को महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) आ रहे हैं. प्रधानमंत्री महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण के पहले चरण में महाकाल लोक (Mahakal Lok) का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण कार्यक्रम पर उज्जैन में भव्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की मंशानुरूप 11 अक्तूबर को सीहोर (Sehore) भी शिवमय होगा. नर्मदा के तट पर प्रसिद्ध नीलंकठ महादेव मंदिर (Neelkanth Mahadev Temple) सहित 100 से अधिक शिवालयों में देवाधिदेव महादेव का महाभिषेक और महाआरती होगी.
11 अक्तूबर को सीहोर होगा शिवमय
कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने शनिवार को निर्देश जारी कर दिए हैं. कलेक्टर ने बताया कि 11 अक्टूबर को 100 से अधिक शिवालयों में शाम 5 बजे से 6 बजे तक पुजारियों का सम्मान और भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित होगा. 6 बजे से उज्जैन में आयोजित महाकाल लोक के लोकार्पण का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके बाद नीलंकठ घाट पर महाआरती की जाएगी. इस मौके पर आकर्षक साज-सज्जा और दीप से शिवालय जगमग होंगे. जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का साक्षी बनने की अपील की है.
अद्भुत पल का साक्षी बनने की अपील
कलेक्टर ने कहा है कि 11 अक्टूबर को उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर मंदिरों को दीयों से रोशन करें. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम से जुड़कर अद्भुत पल कें साक्षी बनें. उन्होंने महाकाल लोक का लोकार्पण को प्रदेश के बड़ी उपलब्धि बताया. आपको बता दें कि पीएम मोदी का उज्जैन दौरा और महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार जबरदस्त तैयारी में जुटी है.
लोकार्पण अवसर पर मध्य प्रदेश के 20 हजार मंदिरों में दीपावली मनाई जाएगी. मंदिरों को रोशन करने के साथ एलईडी भी लगाने का कार्यक्रम है. महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के निर्माण कार्य का उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण होगा. मंदिरों में धार्मिक आयोजन जैसे सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ भी आयोजित किए जाएंगे.
Sehore: नौकरी की मांग के लिए युवाओं ने निकाली 200 KM लंबी पदयात्रा, सीहोर पहुंचने पर मिला जनसमर्थन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)