Sehore News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर में एक युवक का पत्नी प्रेम देखने को मिला है. युवक की पत्नी मायके चली गई, जिससे नाराज होकर उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और अंदर से दरवाजा लगा लिया. परिजन इतना घबरा गए कि उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने पति को काफी समय तक समझाया, लेकिन युवक ने अपने आपको कमरे से बाहर नहीं निकाला. तब मजबूरी में पुलिस मायके गई और पत्नी को लेकर आई और फिर पति कमरे से बाहर आया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आष्टा थाना पुलिस को फोन पर बताया गया कि गवाखेड़ा निवासी 24 वर्षीय शिवदास बैरागी ने अपने आप को एक कमरे मे बंद कर लिया है. गांव वाले, पड़ोसी और परिवार वालों के समझाने पर भी अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है. परिवार वालों को डर था कि कहीं वह कुछ गलत न कर ले. ऐसे में डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा.
मजबूत था लोहे का दरवाजा
बता दें, युवक ने खुद को घर के जिस कमरे में बंद रखा था, उस का दरवाजा लोहे का था और कमरे में कृषि का सामान सहित अनाज भरा हुआ था. कमरे में प्रवेश का अन्य कोई रास्ता नहीं था. पुलिस युवक के साथ लगातार बातचीत करने का प्रयास कर रही थी. युवक किसी भी कीमत पर दरवाजा खोलने को तैयार नहीं हो रहा था. पुलिस ने परिवार के सदस्यों से बातचीत कर पता किया कि युवक द्वारा ऐसा क्यों किया जा रहा है तो मालूम हुआ कि युवक अपनी पत्नी सोनी बाई, दादा-दादी और भाई के साथ रहता है.
बीते दिन युवक की अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ किसी कारण विवाद हो गया था, जिसके चलते सोनी बाई अपने मायके ग्राम सतपिपलिया थाना मंडी चली गई थी. इस कारण सुबह से ही युवक ने अपने आप को एक कमरे मे बंद कर रखा है. जिस कमरे में युवक ने खुद को बंद किया था, उसका दरवाजा लोहे का था. पुलिस ने घरवालों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला.
'जब पत्नी नहीं आती, नहीं खोलूंगा दरवाजा'
पुलिस इसी जद्दोजहद में थी कि युवक किसी तरह कमरे के बाहर सुरक्षित आ जाए और युवक खुद को किसी प्रकार की हानि न पहुंचा ले. युवक से जब इस संबंध में पूछा गया कि अगर पत्नी आ जाएगी, तो दरवाजा खोल लोगे? इसपर युवक राजी हो गया. इसके बाद सोनी बाई को फोन करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था. पुलिस ने तत्काल एक टीम बना कर सोनी बाई को लाने के लिये सतपिपल्लिया रवाना किया.
पत्नी अपने घर पर ही थी. पुलिसकर्मियों ने उसे पूरा मामला समझाया और पति से फोन पर बात कराई. हालांकि, पति ने फिर भी दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया. युवक ने कहा कि वह जब तक आएगी नहीं, दरवाजा नहीं खुलेगा. इसके बाद पत्नी अपने मायके वालों के साथ वापस आई और पति को कमरे का दरवाजा खोलने के लिये कहा. तब जाकर युवक बाहर आया.
थाने से हंसी खुशी घर लौटा दंपति
कमरे से बाहर आने के बाद युवक से पुलिस ने पूछताछ की. पति ने बताया कि पारिवारिक कारणों और पत्नी से अत्यधिक प्रेम के कारण उसने ऐसा किया. पुलिस ने पति-पत्नी को समझाया-बुझाया और फिर युवक को भविष्य में ऐसा न करने की सलाह दी. इसके बाद दोनों को पुलिस चौकी अमलाहा से हंसी-खुशी रुकसत किया गया.
यह भी पढ़ें: Indore Crime: बड़ी लूट का शिकार बना सर्राफा कारोबारी, 2kg सोना लेकर फरार बंगाली कारीगर, एक साल दर्ज हुआ केस