Sehore News: सीहोर जिले के शाहगंज रोड स्थित अमरगढ़ जलप्रपात पर्यटकों को आकर्षित करता है. बारिश के दौरान बरसाती नदी में बाढ़ आ जाने से हड़कंप मच गया. 100 से अधिक लोग अमरगढ़ के जंगल में फंस गए. लोगों के जंगल में फंसे होने की सूचना पर बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल, नायब तहसीलदार अंबर पंथी, डीएफओ और डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कुलदीप मलिक एसडीआरएफ की टीम लेकर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सीहोर के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर दुर्घटना की आशंका से चिंतित रहे और रेस्क्यू ऑपरेशन की पल पल की जानकारी लेते रहे. अपडेट मिलने पर अधिकारियों को निर्देश भी देने का काम करते रहे.


नदी में बाढ़ आने से फंस गए पिकनिक मनाने आए पर्यटक


काफी देर बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. आपको बता दें कि बारिश के मौसम में पर्यटकों की बड़ी तादाद अमरगढ़ पिकनिक मनाने पहुंचती है. अमरगढ़ जंगल में फंसे लोग पिकनिक मनाने आए थे. तेज बारिश आने के कारण बरसाती नदी में बाढ़ आ गई और पर्यटक जंगल से नहीं निकल पाए. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद भी जंगल में सर्च चलाया गया. डीएफओ अनुपमा सहाय और डिस्टिक कमांडेंट कुलदीप मलिक भी मौके पर उपस्थित थे.




MP News: इंदौर में अब 24 घंटे खुला रहेगा बीआरटीएस, लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं


एसडीआरएफ, प्रशासन की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन


गौरतलब है कि सीहोर जिले के अमरगढ़ में लोगों की बड़ी तादाद पिकनिक मनाने आती है. बारिश में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अमरगढ़ आने पर कलेक्टर की तरफ से प्रतिबंध लगाया है. लेकिन प्रतिबंध के बावजूद लोग पिकनिक मनाने अमरगढ़ पहुंचे. एसडीएम राधेश्याम बघेल ने बताया कि सभी लोगों को बारिश में अमरगढ़ नहीं आने की सख्त हिदायत दी गई. प्रतिबंध का उल्लंघन कर अब अमरगढ़ आनेवालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.


Indore News: टंकी भराने से लेकर ओवरफ्लो तक की जानकारी मोबाइल ऐप से, कंट्रोल रूम से हो रही ऑनलाइन निगरानी