Sehore News: मध्यप्रदेश के सीहोर मुख्यालय के पास ग्राम पिपलियामीरा के पास स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी से आसपास के नदी नालों में जल प्रदूषण हो रहा था. मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसपर संज्ञान लेते हुए फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए थे. इसके बाद सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर तत्काल फैक्ट्री, जहां ग्रामीणों को समस्या आ रही थी और नदी नालों में पानी के दूषित होने को लेकर निरीक्षण किया.


कलेक्टर पहुंचे निरीक्षण करने
कलेक्टर ने करीब 3 घंटे तक फैक्ट्री के अंदर बिताए इसके बाद वे फैक्ट्री से दूषित हो चुके सीवन नदी नालें और कुंए का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की और जल्द ही फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी को बंद करने की बात कही. ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि फैक्ट्री के संचालक और प्रबंधन द्वारा पर्यावरण के नियमों को ताक में रखते हुए कई वर्षों से फैक्ट्री का दूषित जहरीला पानी सीवन नदी में छोड़ा जा रहा है. केमिकल युक्त पानी के कारण क्षेत्र के कुएं, हैंडपंप, ट्यूबवेल में इस जहरीले पानी का रिसाव हो रहा है.


कार्रवाई की जा रही है-कलेक्टर
ग्रामीणों ने बताया कि, इसकी वजह से यहां के सभी स्त्रोतों का जल दूषित हो रहा है जो पीने योग्य नहीं है. इस फैक्ट्री के द्वारा नदी में छोड़े जा रहे केमिकल युक्त जहरीले पानी के कारण जीव जंतु मर रहे हैं. क्षेत्रीय किसानों के मवेशी नदी के केमिकल युक्त जहरीले पानी पीने के बाद दो-चार दिन बीमार होकर मर जाते हैं. कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा की फैक्ट्री से निकलने वाला दूषित पानी अब नाले में नहीं आएगा. कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटे में 9603 नए केस और 4 की मौत


Viral Video: जानें क्या है कमलनाथ-शिवराज की मुलाकात के वीडियो और दिग्विजय सिंह के धरने का कनेक्शन