सीहोर: रुद्राक्ष महोत्सव (Rudraksh Mahotsav) और शिव महापुराण (Shiv Maha Puran)कथा के पहले दिन ग्राम चितावलिया हेमा कुबेरेश्वर धाम में लाखों के संख्या में लोग पहुंचे गए थे. इस वजह से इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर  घंटो तक जाम रहा था. इसके बाद कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए व्यास पीठ से अपील करते हुए कहा था कि जो श्रद्धालु जहां से आए हैं, वहां लौट जाएं और अपने-अपने घरों पर ही आनलाइन कथा का श्रवण करें . इसके बाद रुद्राक्ष महोत्सव (Rudraksh Mahotsav) कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था.


शिव महापुराण समापन के बाद रुद्राक्ष वितरण शुरू किया जाएगा


बता दें कि रुद्राक्ष वितरण को लेकर श्रद्धालुओं में संशय बना हुआ था.जब कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जल्द ही नंबर जारी किए जाएंगे, जिस पर मिसकॉल देने से एक फार्म का लिंक नंबर पर पहुंच जाएगा. फार्म भरकर भेजना होगा. गौरतलब है कि अभिमंत्रित 11 लाख 51 हजार रुद्राक्ष कुबेरेश्वर धाम से छह माह में हर रोज पंजीयन के आधार पर श्रद्धालुओं को समय व तारीख देकर वितरित किए जाएंगे.यदि इसके बाद भी रुद्राक्ष कम पड़े तो और मंगाकर श्रद्धालुओं को दिए जाएंगे. अपील की गई की एक साथ लाेग नहीं पहुंचे इसके लिए भी कार्ययोजना बनाई गई है. शिव महापुराण समापन के बाद रुद्राक्ष वितरण शुरू किया जाएगा, जो छह माह तक चलेगा.


MPTET 2022: आज से आयोजित होगा मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट, यहां देखें जरूरी गाइडलाइंस



दुनिया की कोई ताकत रुद्राक्ष बांटने से नहीं रोक सकती

बता दें कि शिव महापुराण में हर दिन कांग्रेस व भाजपा के बड़े-बड़े जनप्रतिनिधियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.यहां पर शुक्रवार को इछावर विधायक और पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भी पहुंचे थे. उन्होंने कथा वाचक प्रदीप मिश्रा से अभिनंदन कर आशीर्वाद लेते हुए मंच से कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत रुद्राक्ष वितरण से नहीं रोक सकती है.साथ ही व्यास पीठ से माफी मांगते हुए कहा कि यदि मुझसे कोई भूल हो गई हो तो माफ कर दीजिए. यहां शिव का राज है और शिव भक्तों पर अन्याय नहीं होगा.

 

शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावना

कुबेरेश्वर धाम में चल रहे सात दिवसीय शिव महापुराण कथा में पांचवें दिन भी बड़ी संख्या में शिवभक्त कथा सुनने पहुंचे थे. जहां पर मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालु रोजाना पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को भी कई ट्रेनों में बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं से स्टेशन पटा रहा. इस मौके पर करीब 80 हजार से अधिक श्रद्धालु ने कथा का श्रवण कर धर्म लाभ लिया. जैसे-जैसे कथा समापन की ओर बढ़ रही है, यहां पर दिन ब दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है.आज शनिवार व रविवार अवकाश के दिनों में ऐसी संभावना जताई जा रही है.कि एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंचे सकते है, जो प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है.प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो यहां पर अन्य जिले के सभी थाना व अन्य जिलों के बल को भी बुलाया गया है.जिससे यातायात व्यवस्था सुगम बनी रही.

ये भी पढ़ें