Sehore News: विकास कार्यों का जायजा लेने सीहोर के नए कलेक्टर पहुंचे बुधनी, बच्चों से कहा- मन लगाकर करो पढ़ाई
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की कमान नए कलेक्टर प्रवीण सिंह को दी गई है. नए कलेक्टर ने पदभार संभालने के बाद सबसे पहले बुधनी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां हो रहे विकास कार्यों को लेकर जायजा लिया.
![Sehore News: विकास कार्यों का जायजा लेने सीहोर के नए कलेक्टर पहुंचे बुधनी, बच्चों से कहा- मन लगाकर करो पढ़ाई Sehore new collector Praveen Singh visited Budhni for inspection of development work ANN Sehore News: विकास कार्यों का जायजा लेने सीहोर के नए कलेक्टर पहुंचे बुधनी, बच्चों से कहा- मन लगाकर करो पढ़ाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/12/4ebcd55781a962016820ae53258054941668239123226449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के नए कलेक्टर प्रवीण सिंह सबसे पहले बुधनी पहुंचे. इससे पहले भी सीहोर जिले में आए नए कलेक्टरों ने भी सबसे पहले बुधनी का दौरा किया था. गौरतलब है कि चंद रोज पहले तत्कालीन कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर का तबादला हुआ है. उन्हें राजधानी भोपाल में तैनात किया गया है. उनके स्थान पर बुरहानपुर के कलेक्टर प्रवीण सिंह को सीहोर जिले की कमान दी गई है. विगत तीन-चार दिन पहले ही प्रवीण सिंह ने सीहोर कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया था. कलेक्टर प्रवीण सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद से सबसे पहला दौरा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी का किया.
नए कलेक्टर ने ली विकास कार्यों की जानकारी
कलेक्टर प्रवीण सिंह शुक्रवार को बुधनी पहुंचे थे. यहां उन्होंने भ्रमण कर चल रहे निर्माण और विकास कार्यों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों पर अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने एसडीएमए सीईओ सहित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में प्रगतिरत निर्माण और विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं. कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बुधनी में बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज के स्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की. उन्होंने प्रज्वल बुधनी के तहत मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति उपरान्त कार्य की प्रगति के बारे में संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने एकलव्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं से शैक्षणिक गतिविधियों के बारे जानकारी ली. बच्चों से चर्चा के दौरान उन्होंने बच्चों को पूरी लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए कहा. इस दौरान पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
शत-प्रतिशत हो राशन का वितरण
भ्रमण के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान नियमित रूप से खोलें और निर्धारित मात्रा में हितग्राहियों को राशन मिले. उन्होंने समय समय पर राशन दुकानों का निरीक्षण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके साथ ही राशन वितरण संबंधी शिकायत मिलने पर तुरंत जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)