Sehore News: सीहोर में रोजगार दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय स्वरोजगार-रोजगार मेला का आयोजन टाउन हॉल में किया गया. मेले में 100 हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति पत्र बांटे गए. जिले के 6875 हितग्राहियों को 36 करोड़ 75 लाख 21 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया. मेले का शुभारंभ सीहोर विधायक सुदेश राय, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और सीईओ जिला पंचायत हर्ष सिंह ने किया. इस अवसर पर सीहोर विधायक सुदेश राय ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में नए क्षेत्र और नए अवसरों की तलाश के साथ ही कई नई योजनाएं बनाकर युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है.


लोगों को रोजगार देनेवाला भी बनें-सुदेश


उन्होंने कहा कि रोजगार दिवस के अवसर पर जिले के 6875 हितग्राहियों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है. सरकार की योजनाओं के माध्यम से युवा खुद का रोजगार स्थापित कर दूसरे लोगों को भी रोजगार देने वाले बनें. कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर और जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने कहा कि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूरी गंभीरता से प्रशासन प्रयास कर रहा है. भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा और सुना गया. इस मौके पर संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे. 




6875 युवाओं को स्वरोजगार-रोजगार


मुद्रा योजना के तहत 5094 हितग्राहियों को 24 करोड़ 64 लाख रुपए, पीएम स्वनिधि योजना के तहत 610 हितग्राहियों को 83 लाख 40 हजार, एनआरएलएम के 420 समूहों को 8 करोड़ 5 लाख 12 हजार, यूएलएम के तहत 71 हितग्राहियों को 94 लाख 50 हजार, एनयूएलएल के 35 समूहों को 54 लाख 56 हजार, सीएम स्ट्रीट वेंडर्स योजना के तहत 594 हितग्राहियों को 59 लाख 40 हजार और प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के तहत फाइव वन हितग्राहियों को एक करोड़ 14 लाख 33 हजार रुपए की ऋण राशि स्वीकृत की गई.
 
जिला रोजगार कार्यालय की तरफ से अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक 72 रोजगार मेले आयोजित किए गए. इन मेलों में 4582 युवक-युवतियों का प्रारंभिक रूप से चयन कर 2842 को ऑफर लेटर दिया गया. इसी तरह स्वरोजगार योजना के तहत 3612 युवक-युवतियों को 11 करोड़ 5 लाख 61 हजार रुपए ऋण राशि को मंजूरी मिली. इसमें 10 करोड़ 75 लाख 59 हजार रूपये की ऋण राशि वितरित की गई. 


Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में जवान शहीद, मुठभेड़ में एक आतंकी भी ढेर


UP Election 2022: मथुरा से नहीं यूपी की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे सीएम Yogi Adityanath