Sehore News: सीहोर में कोरोना टीकाकरण लक्ष्य से दो लाख पीछे चल रहा है. जिले के करीब 7 लाख लोगों को पहला और दूसरा डोज लग चुका है जबकि दो लाख लोगों ने दूसरा डोज नहीं लगवाया है. गौरतलब है कि कोरोनो पर नियंत्रण के लिए नौ लाख लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था. टीकाकरण के पहले डोज की लक्ष्यपूर्ति अक्टूबर महीने में हो गई थी. जिले में करीब 2 लाख लोगों का अभी भी टीकाकरण बचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने दूसरा डोज नहीं लगवाने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्य योजना तैयार कर ली है. जिसके तहत लोगों से व्यक्तिगत रूप से मोबाइल पर संपर्क करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.


सीहोर में टीकाकरण लक्ष्य से दो लाख पीछे


कवायद के तहत आशा कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सहित समाजसेवी संगठन की मदद ली जाएगी और लोगों को दूसरा डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. जिले में करीब दो लाख लोगों का पहला डोज के बाद दूसरा डोज लगाने की समय अवधि डेढ़ महीने से ज्यादा हो गई है. लेकिन इसके बावजूद वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लिया है. स्वास्थ्य विभाग लापरवाही के पीछे कोरोना संक्रमण के मामले कम होने से डर का खत्म होना कारण मान रहा है और दूसरा लोगों में फैला हुआ भ्रम आड़े आ रहा है. अनदेखी से टीकाकरण का तय लक्ष्य पूरा होने की बजाय अधर में अटक गया है. सीएचएमओ डॉक्टर सुधीर डेहरिया ने बताया कि इस समय गांव-गांव में स्वास्थ्य अमले को उतार दिया है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर दूसरा डोज नहीं लगवाने वाले के घर जाकर खुद स्वास्थ्य अमला वैक्सीन लगा रहा है. 


Omicron Effect: मुंबई पहुंचे घरेलू यात्रियों को एयरपोर्ट पर दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट, BMC का फैसला


Manjinder Singh Sirsa Joins BJP: अकाली दल को झटका, मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी में हुए शामिल