Sehore News: सीहोर में बीजेपी जिला कार्यसमिति का गठन, प्रज्ञा ठाकुर को लेकर आई है ये खबर
Sehore News: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सीहोर की कार्यसमिति का गठन हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की सहमति से जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने सदस्यों के नामों की आज घोषणा की.
Sehore News: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सीहोर की कार्यसमिति का गठन हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की सहमति से जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने सदस्यों, स्थाई आमंत्रित एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों के नामों की आज घोषणा की. पार्टी की तरफ से घोषित जिला कार्यकारिणी में बुधनी के विधायक और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जगह मिली है. इस तरह शिवराज सहित 187 सदस्यों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है.
भारतीय जनता पार्टी सीहोर की कार्यसमिति का गठन
जिला बीजेपी मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि जिला बीजेपी कार्यसमिति के सदस्यों की घोषणा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीहोर जिले में लगने वाली तीनों लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव (विदिशा) , प्रज्ञा सिंह ठाकुर (भोपाल), महेंद्र सिंह सोलंकी (देवास), जिले के सभी विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष समेत सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है.
चुनाव की तैयारी बीजेपी ने शुरू की
सुशील संचेती ने बताया कि 2023- 24 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कार्यकारिणी घोषित कर चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में नगर पंचायत, नगर परिषद, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत के चुनाव होने वाले हैं.