Sehore News: फिल्म की शूटिंग के लिए सीहोर पहुंचे बीजेपी सांसद रवि किशन, देखने के लिए जमा हुई हजारों की भीड़
गोरखपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व फिल्म स्टार रवि किशन सोमवार को एक वेब सीरीज टू ब्राईट की शूटिंग के लिए सीहोर जिले के इछावर पहुंचे.
Ravi Kishan in Sehore: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व फिल्म स्टार रवि किशन सोमवार को एक वेब सीरीज टू ब्राईट की शूटिंग के लिए सीहोर जिले के इछावर पहुंचे. इस दौरान अभिनेता रवि किशन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमी रही. बताया जा रहा है इछावर के बस स्टैंड को टूबाइट वेब सीरीज मैं एक सीन है .जो इछावर के बस स्टैंड को मूत्ति बाजार बनाया है जहां पर रवि किशन बाजार में चीजे खरीद रहे है. सीहोर जिलें में इन दिनों आए दिन शूटिंग की जा रही है.क्राइम पंचायत जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज की पूरी शूटिंग भी सीहोर में हो चुकी है.वहीं अक्षय कुमार भी यहां शूटिंग कर चुके हैं. वहीं इन दिनों जिले में दो जगह शूटिंग चल रही है. गांव बमूलिया और इछावर मे इन दिनों शुटिंग जारी है.
लोगों का मिल रहा है भरपूर सहयोग
डायरेक्टर किरण राव ने बताया कि मैं मध्यप्रदेश मे पहली शूटिंग कर रही हूँ जिसकी शुरुआत सीहोर से की. सीहोर जिला फिल्म की दुनिया और शूटिंग के लिए अच्छी जगह है और यहां के लोग शूटिंग को लेकर फ्रेंडली होते जा रहे हैं. जब हम शूटिंग से जुड़ा सामान और अन्य चीजें लेने बाजार जाते हैं तो वो आसानी से मिल जाते हैं.यहां के लोग सहयोग भी बहुत करते हैं, जिससे काम करने में आसानी होती है.
स्थानीय कलाकारों का भी किया जाएगा चयन
वहीं यहां के अधिकारियों को भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. हमने मुहूर्त में शूटिंग तो शुरू कर दी है, लेकिन कई कलाकारों की कास्टिंग अभी करना बाकी है.इसके लिए स्थानीय कलाकारों का भी चयन किया गया है. जल्द ही उसके लिए लोगों का चयन किया जाएगा. फिलहाल बाहर से आए कलाकारों का काम शुरू हुआ है, जिसके लिए मुंबई से कलाकार आए है.
यह भी पढ़ें:
Jabalpur News: 80 दिन बाद किसान की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने लिया ये एक्शन