Sehore News: शहीद जितेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जानिए परिजनों के लिए क्या-क्या घोषणाएं की
Sehore News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए पैराकमांडो जितेंद्र कुमार वर्मा के बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी.
Sehore News: तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए पैरा कमांडो जितेंद्र कुमार वर्मा का पार्थिव शरीर रविवार को सीहोर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव धामंदा पहुंचा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शहीद का अंतिम दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि शहीद जितेंद्र के बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी. उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि, पत्नी को सरकारी नौकरी, स्कूल का नाम जितेंद्र के नाम किया जाएगा. उन्होंने घोषणा की कि गांव में शहीद जितेंद्र की एक बड़ी मूर्ति भी लगवाई जाएगी.
शहीद के सम्मान में भोपाल से लेकर सीहोर तक जगह-जगह लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर शव लेकर आ रहे ट्रक पर फूल बरसाए. देश सेवा में अपनी जान देने वाले नायक जितेंद्र के निधन से पूरा गांव दुखी है. शहीद की अंतिम यात्रा की तैयारी में हर ग्रामीण जुटा हुआ था. हर किसी की आंखें नम थीं.
इस हादसे में कुल 13 लोगों की हुई मौत
बता दें कि तमिलनाडु में बुधवार को वायु सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हादेश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोग शहीद हो गए थे. इनमें धामंदा निवासी जितेंद्र कुमार वर्मा भी शामिल थे. जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड के पौड़ी जिले के साइना गांव के रहने वाले थे. जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर शुक्रवार को किया गया था. बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिणी ने उनका अंतिम संस्कार किया था.
ये भी पढ़ें :-
Jabalpur News: सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर को मिली HC से बड़ी राहत, जानिए क्या है पूरा मामला