Sehore News: मध्यप्रदेश सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में सीहोर जिले के 1465 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्मार्टफोन की मदद से तमाम कार्य कर सकेंगी और लेखा-जोखा का अपडेट फोन में ही रख सकेंगी. गौरतलब है कि राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सीहोर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन बांटे गए. पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टाउन हॉल में स्मार्टफोन वितरित किए गए. आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी, विधायक करणसिंह वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वचुर्अल तरीके से कार्यक्रम को संबोधित किया. 


सीएम शिवराज ने कुपोषण को बताया कलंक


इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुपोषण को राज्य सरकार के लिए कलंक बताया. उन्होंने कहा कि बच्चों का कम वजन, एनिमिया की शिकायत और अस्वस्थ होना अच्छी स्थिति नहीं है. जब बच्चे ही स्वस्थ्य नहीं होंगे तो प्रदेश को बेहतर नागरिक कैसे मिलेंगे. उन्होंने कहा कि हम कुपोषण कम करने में काफी हद तक सफल हुए हैं लेकिन नतीजा संतोषजनक नहीं है. कुपोषण को पूरी तरह मिटाने के लिए काम करना होगा. अभी तक कार्यकर्ता 11 रजिस्टर लेकर घूमती थीं, अब सिर्फ एक स्मार्टफोन रहेगा. उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन में जानकारी दर्ज करने से कुपोषण दूर करने के लिए उठाए जा रहे प्रयासों की निगरानी आसान हो जाएगी. उन्होंने एलान किया कि इसके लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. शिवराज ने स्मार्टफोन को आंगनबाड़ी के काम को आसान बनानेवाला बताया.


आगंनवाड़ी में कमियों को दूर करने की सलाह


उन्होंने कहा कि इसके जरिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कहीं भी डाटा को देख सकेंगी और उनके काम को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि आगंनवाड़ी में कमियों को सामाजिक सहयोग के माध्यम से दूर किया जा सकता है. सरकार और शासन मिलकर काम करेंगे तो परिणाम अधिक सुखद होंगे. अच्छा काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य और जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेने वालों को भी सम्मान मिलेगा. आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेनेवालों के साथ भी इसी माह वचुर्अल रुप से बैठक करेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने खुद गांव माथर की आगंनवाड़ी केंद्र को गोद लिया है और भोपाल की भी एक आंगनबाड़ी केंद्र भी गोद लेंगे. उन्होंने आह्वान किया कि सभी जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक भी आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेकर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें. 


Lalu Yadav ने अब किसको कहा मूर्ख? RRB NTPC छात्रों के ऊपर हुए लाठीचार्ज पर भी दिया बयान


Owaisi की कार पर हमले के मामले में Lok Sabha में 7 फरवरी को जवाब देंगे गृहमंत्री Amit Shah