Watch: पत्रकारों के नजर नहीं आने पर CM शिवराज ने सीहोर जनसंपर्क अधिकारी को लगाई फटकार, जानिए क्या बोली कांग्रेस
सीएम शिवराज औचक निरीक्षण के लिए अपने गृह जिले सीहोर पहुंचे थे. पत्रकारों के नजर नहीं आने पर उन्होंने जनसंपर्क अधिकारी को फटकार लगा दी. कांग्रेस ने सीएम शिवराज की नाराजगी पर तंज कसा है.
MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक्शन मोड में हैं. औचक निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर ऑन द स्पॉट अधिकारियों को सस्पेंड भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में शिवराज सिंह चौहान सोमवार को गृह जिला सीहोर की बुधनी विधानसभा के नसरुल्लागंज जा पहुंचे. दौरे में पत्रकारों के नजर नहीं आने पर उन्होंने सीहोर जनसंपर्क अधिकारी को फटकार लगाई. जनसंपर्क अधिकारी पर मुख्यमंत्री की नाराजगी का वीडियो सामने आने पर कांग्रेस नेताओं ने चुटकी ली है.
'सीएम को ना जनता देखना चाहती है और ना ही मीडिया'
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को ना जनता देखना चाहती है और ना ही मीडिया. अधिकारियों को धमकाने से क्या फायदा. पूर्व मंत्री ने कहा कि आपकी निकम्मी सरकार के कामकाज को मीडिया कवर नहीं करना चाहता. इसलिए आप अधिकारियों को धमकाकर मीडिया से जबरदस्ती कवरेज करवाना चाहते. क्या इस तरह से मीडिया को धमकाकर आप अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंट नहीं रहे हैं. सच्चाई है कि शिवराज सिंह चौहान की एक्टिंग से अब जनता और मीडिया दोनों बोर हो चुके हैं.
सीएम @ChouhanShivraj के गृह जिले सीहोर में दौरा कवर करने नहीं पहुंचे पत्रकार, शिवराज ने जनसंपर्क अधिकारी को लगाई फटकार; कांग्रेस ने ली चुटकी @ABPNews @abplive @brajeshabpnews @KashifKakvi pic.twitter.com/y6Muk8n6Uq
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) December 6, 2022
अगले साल कमलनाथ की सरकार बननेवाली-सज्जन सिंह
अधिकारियों को भी अच्छी तरह पता है कि अगले साल कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार बननेवाली है और शिवराज सरकार की विदाई तय है. वर्मा ने कहा कि मेरा सभी ईमानदार अधिकारियों से आग्रह है कि कानून के मुताबिक काम करें और मुख्यमंत्री की धमकियों से बिल्कुल ना डरें. पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को रोज ही घोषणा करनी है और फर्जी शिलान्यास करने हैं तो मीडिया उनकी नौटंकी को आखिर कब तक कवर करेगा. मुख्यमंत्री आपके भ्रष्टाचार और नाकामियां ही जनता के सामने आएंगी. इसलिए एक्टिंग बंद कर दीजिए.