Sehore News: टीएल बैठक में सीहोर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने अधिकारियों को मध्यप्रदेश की रैंकिंग में जिले को टॉप-5 पर लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी रैंकिंग में सुधार करें और तमाम योजनाओं एवं विभागीय कार्यों में जिम्मेदारी से एक टीम बनाकर कार्य करें.


कलेक्टर ठाकुर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को शिकायतों का खुद निराकरण करने के निर्देश दिए, जिससे सीएम हेल्पलाइन का जिले की रैंकिंग में सुधार हो. उन्होंने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का फरमान सुनाया. उन्होंने बुदनी और नसरूल्लागंज एसडीएम को निर्देश दिया कि नर्मदा नदी के किसी भी घाट पर मशीनों से अवैध उत्खनन ना होने पाए.


टीएल की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश


उन्होंने चिटफंड कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए. मिलावटखोरी के खिलाफ कलेक्टर ठाकुर ने खाद्य सामग्रियो की जांच के लिए मावा भंडार, मिष्ठान दुकानों से सैंपल इकट्ठा कर कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने खाद्य अधिकारी को जिले के सभी पात्र हितग्राहियों को 4 माह का एकमुश्त राशन समय सीमा में वितरित कराने की हिदायत दी.


इसके साथ ही उन्होंने जिले की सभी राशन दुकानों का निरीक्षण करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि ध्यान रहे कि जांच के नाम पर खानापूर्ति ना हो. हर पैरामीटर पर जांच करें और कमी पाए जाने पर संचालक-विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं.  कलेक्टर  ठाकुर ने पीएचई विभाग को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पानी पहुंचना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि विभागीय अमला सर्वे कर देखे कि सही मात्रा एवं सही प्रेशर में हर घर तक पानी पहुंच रहा है या नहीं.


किसी भी तरह की कोई समस्या आने पर त्वरित कार्रवाई कर समस्या का निराकरण किया जाए. धान उपार्जन केंद्रो से संबंधित अधिकारियों से कहा गया कि धान उपार्जन केंद्रों पर परिवहन का कार्य समय से हो, इसके लिए परिवहनकर्ताओं से चर्चा करने के निर्देश दिए. भुगतान में हो रही समस्याओं को समय से हल किया जाए और सोसायटियों में हो रही अव्यवस्थाओं को ठीक करें.


अच्छी व्यवस्था बनाकर धान उपार्जन का काम समय से पूरा किया जाए. उन्होंने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को कहा कि आशा कार्यकर्ताओं से 18 से 35 वर्ष की महिलाओं के नाम एवं मोबाइल नंबर, एएनसी रजिस्ट्रेशन, हर महीने पीरियड्स, दो बच्चों की जानकारी, अनमोल एप पर एंट्री किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने किशोरों के टीकाकरण की विस्तृत समीक्षा करते हुए समग्र आईडी से बच्चों का डाटा निकालकर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को कहा. कलेक्टर ठाकुर ने आबकारी विभाग को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समस्त जिले में अवैध शराब के मामले पर किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए. जानकारी मिलते ही बिना विलंब किए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर समेत डिप्टी कलेक्टर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. 


ABP C Voter Survey: क्या कैराना पलायन यूपी चुनाव में मुद्दा बनेगा? सर्वे में लोगों के जवाब ने चौंकाया


Delhi Budget 2022: लोगों के सुझाव पर तैयार होगा दिल्ली का बजट, केजरीवाल सरकार पेश करेगी 'स्वराज बजट'