Sehore News: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का मध्य प्रदेश में जन जागृति अभियान, सीहोर पहुंची पदयात्रा में नारेबाजी
Sehore News: मध्यप्रदेश में महंगाई के खिलाफ जनजागृति अभियान के तहत कांग्रेस की पदयात्रा चल रही है. सीहोर जिले के भाऊखेडी में आज कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर हल्ला बोला.
Sehore News: मध्य प्रदेश में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ जनजागृति अभियान के तहत कांग्रेस की पदयात्रा चल रही है. अलग अलग जिलों में कांग्रेस नेताओं और पार्टी पदाधिकारी पदयात्रा में शामिल होकर केद्र ओर मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़े हुए हैं. सीहोर जिले के भाऊखेडी से पदयात्रा करते हुए आज कांग्रेसी बोरदीकला पहुंचे और बोरदीकला में थोड़ी देर रुकने के बाद आगे बुधनी की ओर बढ़ गए. कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने बताया है कि जनजागृति अभियान केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल आंदोलन है. कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत मध्यप्रदेश के बैरासरिया से हुई है.
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की जन जागृति यात्रा
जन जागृति यात्रा को कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों तक पहुंचाकर केन्द्र सरकार की गलत नीतियों से जनता को अवगत कराएंगे और केन्द्र सरकार की कथनी और करनी में अंतर को उजागर करेंगे. पूर्व विधायक ने कहा कि देश की जनता को पीएम मोदी के भाषण 2014 से पहले के सुनने चाहिए. इससे साफ हो जाएगा कि भाजपा की कथनी करनी में कितना अंतर है. अब कांग्रेस प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर तक फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब के माध्यम से महंगाई का मुद्दा उठा रही है. सोशल मीडिया के जरिए केन्द्र सरकार की पोल खोली जाएगी.
केंद्र सरकार के खिलाफ पद यात्रा में नारेबाजी
शैलेंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि सरकार लोगों की जेब को निशाना बनाकर और पूंजीवादी दोस्तों को फायदा पहुंचाकर भारी राजस्व कमा रही है. पेट्रोल की कीमतें अब आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं और उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. देश की अर्थव्यवस्था की हालत बिगड़ी है. गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार को खुद का बजट संभालने में दिक्कत आ रही है. भाऊखेडी से बोरदीकला गांव तक निकाली गई पद यात्रा में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.
कांग्रेस नेता ने कहा कि कृषि कानून बिल पर राहुल गांधी ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. राहुल ने कहा था कि कृषि कानून बिल वापस होगा और निश्चित रूप से किसानों के आगे पीएम नरेंद्र मोदी जी को झुकना पड़ेगा. फैसला लेने में भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी ने साल भर लगा दिया. 600 ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद हो गए. अगर चुनाव नहीं आते तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार कानून वापस नहीं लेती. उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि 2023 तक विपक्ष के रूप में कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती रहेगी.