Sehore News: भाजयुमो जिलाध्यक्ष के जुलूस में उड़ी कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, लोगों ने कहा नेताओं के लिए नहीं है नियम
Sehore News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में नवागत जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार के जुलूस में कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
![Sehore News: भाजयुमो जिलाध्यक्ष के जुलूस में उड़ी कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, लोगों ने कहा नेताओं के लिए नहीं है नियम Sehore News Covid protocol violation in Bhajyumo rally ANN Sehore News: भाजयुमो जिलाध्यक्ष के जुलूस में उड़ी कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, लोगों ने कहा नेताओं के लिए नहीं है नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/3679501277b3d24b10584148aa4bd12b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sehore News: देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दूसरी तरफ राजनेता राजनीतिक गतिविधियों को बंद नहीं कर रहे. कोरोना से डरे बिना बड़ी-बड़ी राजनीतिक रैलियां और जनसभाएं हो रही हैं. मध्य प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग का आज जन्मदिन था. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल बातचीत की. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में नवागत जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार के जुलूस में कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जुलूस में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी शामिल थे. पदाधिकारी बिना मास्क के और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लघन करते दिखाई दे रहे थे.
भाजयुमो जिलाध्यक्ष के जुलूस में उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार वीडियो कांफ्रेंसिंग के तहत कलेक्टर, एसपी, मंत्री, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में पदाधिकारियों से बातचीत करते हैं और समझाइश भी देते हैं. कोरोना तीसरी लहर आ गई है, लोगों को बचाना है. लोगों को जागरुक करने, मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाली जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जाती है. मगर सीएम के गृह जिले में पार्टी के नेता किस तरह से नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, इसका उदाहरण इछावर में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार के भव्य स्वागत में दिखाई दिया. महेंद्र वर्मा का कहना है कि आम जन के लिए कोरोना के सारे नियम हैं और राजनेताओं के लिए कोई नियम नहीं है. सरकार और प्रशासन की आखं बंद है. सड़क पर चलने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाती है.
PM Modi की कानपुर रैली में दंगा भड़काने की साजिश पर बरसी बीजेपी, सपा पर लगाए ये आरोप
Elections में एक करोड़ वोट दो, हम 70 रुपये में शराब देंगे, बोले Andhra Pradesh BJP Chief
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)