CM Shivraj Sehore Visit: जैत से गांव के गौरव दिवस का शुभारंभ, सीएम शिवराज ने हर गांव में मनाने का किया एलान
MP News: जैत के गौरव दिवस पर पूरे गांव को गुब्बारों से सजाया गया था. गलियों को साफ-सुथरा कर चूना डाला गया. जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री शिवराज का स्वागत किया.
![CM Shivraj Sehore Visit: जैत से गांव के गौरव दिवस का शुभारंभ, सीएम शिवराज ने हर गांव में मनाने का किया एलान Sehore News Jait birthday CM Shivraj Singh Chouhan reached ancestral village with his family ANN CM Shivraj Sehore Visit: जैत से गांव के गौरव दिवस का शुभारंभ, सीएम शिवराज ने हर गांव में मनाने का किया एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/d77f8e3d9d0fd59e84d194473f1bfea4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Poitics: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर एक बजे पत्नी साधना, बेटा कुनाल चौहान के साथ ग्राम जैत पहुंचे. जैत पहुंचने पर सबसे पहले खेड़ापति मंदिर पहुंचकर कुलदेवी और हनुमानजी की पूजा की. पूजा अर्चना के बाद उन्होंने ग्राम भ्रमण शुरू किया. जैत के गौरव दिवस पर पूरे गांव को गुब्बारों से सजाया गया था. गलियों को साफ-सुथरा कर चूना डाला गया. जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए. गांव में मंदिर सहित अन्य स्थानों पर विद्युत साज-सज्जा भी की गई. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री शिवराज का उत्साहपूर्वक स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने वर्ष में एक दिन गांव के जन्मदिन मनाने की शुरुआत गृह गांव जैत से की. इस मौके पर सांसद रमाकांत भार्गव भी मौके पर उपस्थित रहे.
जैत से गांव के गौरव दिवस का शुभारंभ
ग्राम के भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज गांव का गौरव दिवस है. पूरे प्रदेश के हर गांव को गौरव दिवस मनाना है. जैत से इसका शुभारंभ कर रहे हैं. इससे पहले ग्रामीणों के साथ गांव को देख रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश के हर गांव में गौरव दिवस मनाना है. जनप्रतिनिध और ग्रामीण ग्राम सभा करने के साथ ही विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे. मुख्यमंत्री ने ग्राम जैत के गौरव दिवस को मनाने घर-घर ग्राम सभा में शामिल होने का न्योता दिया.
सीएम ने लोगों से मुलाकात कर जाने हाल
इस मौके पर उन्होंने ग्रीमणों के मुलाकात कर हालचाल जाने. कुछ ग्रामीणों ने स्वच्छता और नाली निर्माण की शिकायत भी की. मुख्यमंत्री को नर्मदा तट पर धीमी गति से घाट निर्माण की जानकारी दी गई. उन्होंने ग्रामीण सड़कों का निर्माण और नाले का पानी रोकने के लिए एसीएस उमाकांत उमराव को निर्देश दिए. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का शाल श्रीफल, फूलमालाओं और तौलिया से सवगत किया. मुख्यमंत्री ने बेटियों से दुलार कर खूब मन लगाकर पढ़ने की कामना की. उन्होंने नवदंपतियों को आशीर्वाद भी दिया. मुख्यमंत्री ने पुराना घर, बड़े पटेल तिराहा, विक्रम कक्का का घर समला मोहल्ला, मुन्ना केवट के घर समला मोहल्ला, गोरेलाल का मकान समला मोहल्ला, संतोष केवट का घर समला मोहल्ला, माखन केवट का घर समला मोहल्ला, तेज सिंह का घर समला मोहल्ला, नीरज जाट का मकान समला मोहल्ला, प्रकाश जाट का मकान, उमेश बड्डे का खलिहान, आशाराम साहू का मकान, आनंद मालवीय की दुकान आदि का भ्रमण किया.
Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर क्या कुछ बोले असदुद्दीन ओवैसी? जानें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)