Sehore News: सीहोर में LIC कर्मियों ने IPO और श्रम कानून का किया विरोध, किसानों की मांगों को बताया जायज
Sehore News: सीहोर में भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने LIC के आईपीओ, मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं और किसानों के आंदोलन के समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी की.
Sehore News: सीहोर एलआईसी कार्यालय पर देशव्यापी आह्वान के तहत आज भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने LIC के आईपीओ, मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं और किसानों के आंदोलन के समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने सरकार की नीतियों पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार श्रम कोड बिल को लागू कर मजदूरों की कमर तोड़ने का काम कर रही है. काम के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 घंटे कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेड यूनियनों के अधिकारों पर हमला कर कमर तोड़ने की व्यवस्था इस कानून में की गई है. साथ ही मजदूरों ने संघर्ष करके जो अधिकार अपने पक्ष में हासिल किए हैं उन सब को खत्म करने का काम इस कानून में किया गया है.
LIC कर्मचारियों का सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों, धन लुटेरों के हाथों मजदूरों को गुलाम बनाने के लिए छोड़ दिया गया है. मजदूर और कर्मचारी इन संस्थाओं को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेंगे. भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ लाने पर उन्होंने बताया कि प्रत्येक पॉलिसी धारक आज एलआईसी का शेयर धारक है. जब इतनी विशाल संख्या में एलआईसी के शेयर धारक उसके पॉलिसी धारक हैं तो कुछ चंद उद्योग पतियों को एलआईसी की संपत्ति लूटने के लिए आईपीओ लाने की व्यवस्था सरकार ने क्यों की. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे अंबानी, अडानी, टाटा, बिरला और अन्य को देश की संपदा लूटने का रास्ता तैयार हो सकेगा. उन्होंने कहा कि लंबे समय से किसान अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं. इन किसानों ने अपने संघर्ष से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार को बाध्य किया है. लेकिन अभी भी न्यूनतम समर्थन मूल्य, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट और अन्य मूलभूत मांगों को पूरा नहीं किया गया है.
South Africa Variant : कोरोना के नए वेरिएंट से दहशत, WHO ने कहा- प्रभाव जानने में लगेंगे कुछ सप्ताह