Sehore News: सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और एसपी मयंक अवस्थी ने गंभीर मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर ने खाद्य विभाग, रेत के अवैध परिवहन, राजसात, अवैध शराब, सूदखोर, अतिक्रमण, भूमाफिया, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, मिलावटखोर और चिटफंड पर कार्रवाइयों की विस्तृत समीक्षा की. कलेक्टर ठाकुर ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से लेकर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया.
कार्रवाई के नाम पर नहीं होनी चाहिए खानापूर्ति- कलेक्टर
उन्होंने कहा कि कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति ना की जाए बल्कि संबंधित आरोपी का पूरा मामला तैयार करें और क्षेत्र के थाना प्रभारी से समन्वय कर तुरंत एफआईआर दर्ज करवाएं. कलेक्टर ठाकुर ने नगरीय निकायों में अतिक्रमण की कार्रवाई को युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शासकीय जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराएं और दोबारा अतिक्रमण ना होने दें. अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देने की भी कार्रवाई की जाए. मिलावटखोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें. अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने के लिए ठाकुर ने बुदनी और नसरूल्लागंज के एसडीएम, थाना प्रभारी को धान परिवहन करने वाले वाहनों की चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए.
आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर सम्पत्ति हो कुर्क-एसपी
एसपी मयंक अवस्थी ने कहा कि आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर सम्पत्ति कुर्की की कार्रवाई होनी चाहिए. सभी थाना प्रभारी संबंधित विभागों से समन्वय कर सहयोग प्रदान करें. उन्होंने कहा कि विभागों की कार्रवाई के साथ ही पुलिस भी संबंधित मामलों में कार्रवाई करे. अवैध रेत परिवहन पर लगाम लगाने के लिए चेक पोस्ट बनाए जाएं. बैठक में अपर कलेक्टर गुंचा सनोवर, एएसपी समीर यादव सहित जिले के सभी एसडीएम, एसडीओपी, टीआई और नायब तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े.
Nagaland killings Probe: कल सेना की टीम करेगी मोन का दौरा, स्थानीय संस्थाओं ने रखी ये शर्त
'म्याऊं म्याऊं' ड्रग्स के तस्कर बल्ली को London से भारत लेकर आई Delhi Police, हो सकते हैं कई खुलासे