सीहोर: जिले में मात्र एक आवासीय खेलकूद स्कूल के पास जल्द ही राष्ट्रीय स्तर का 400 मीटर का स्थाई एथलेटिक्स ट्रैक बनकर तैयार हो जाएगा. ट्रैक के बनने से जिले के एथलीटों को भी राष्ट्रीय स्तर पर अन्य राज्यों के खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सुविधा होगी. इसके अलावा आयोजकों को हर बार अस्थायी ट्रैक बनाने के झंझटों से भी छुटकारा मिलेगा.


वहीं इस बारे में आवासीय प्रार्चाय आलोक शर्मा ने बताया कि यहां पहले भी ट्रैक था, लेकिन अब आधुनिक ट्रैक पर प्रतियोगिता होगी. ऐसे में हमारे खिलाड़ी उसी पर अभ्यास करेंगे तो उन्हें प्रतियोगिता में इसका फायदा मिलता है. ट्रैक बनने के बाद खिलाडि़यों को बहुत फायदा होगा.


आवासीय खेल कूद संस्थान में तैयार हो रहा है रनिंग ट्रैक


बता दें कि जिला मुख्यालय पर प्रदेश स्तर की संस्था आवासीय खेल कूद संस्थान है, जहां खिलाडियों को अपने खेल को और तराशने का मौका मिलता है. हालांकि यहां संसाधनों का अभाव और मैदानों पर सुविधाओं की कमी खिलाडियों को खलती रहती है. इसे देखते हुए यहां रनिंग ट्रैक तैयार की जा रहा है.


इसके तैयार होने के बाद इस मैदान पर राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सकेगा. इसके साथ ही जो खिलाड़ी रनिंग में रूचि रखते हैं वे प्रादेशिक व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए रोजाना अभ्यास भी कर सकेंगे. यहां राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी, जिससे राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों के खेल प्रर्दशन को देख सकेंगे, वहीं अनुभव व उनसे सीख सकेंगे.


गौरतलब है कि जिले में ग्रामीण अंचलों में कई खिलाड़ी हैं, लेकिन रनिंग ट्रैक नहीं होने के कारण वे रोजाना अभ्यास नहीं कर पाते हैं. ऐसे में इस रनिंग ट्रैक के बनने के बाद उन्हें इसका लाभ मिल सकेगा.


राष्ट्रीय स्तर के 400 मीटर लंबे स्थायी एथलेटिक्स ट्रैक का हो रहा निर्माण


बता दें कि यहां  राष्ट्रीय स्तर के 400 मीटर लंबे स्थायी एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है. इस ट्रैक पर दौड़ने में एथलीटों को काफी सुविधा मिलेगी. क्रिकेट नेट पिच, बास्केटबॉल कोर्ट भी निर्मित किया जा रहा है. वहीं दर्शकों के लिए दीर्घा का निर्माण भी किया जा रहा है. इसके बाद स्टेडियम में एक साथ विभिन्न खेलकूद की गतिविधियां हो सकेंगी.


ये भी पढ़ें


UP News: मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने अयोध्या को बताया सूर्यवंश की राजधानी, कहा- भगवान राम और धर्म दोनों एक दूसरे के पूरक


Delhi Pollution: प्रदूषण की वजह से अगले आदेश तक दिल्ली के स्कूल बंद, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सरकार का फैसला