Sehore News: सीहोर में 26 लाख की शराब समेत वाहन लूट के आरोपी पकड़ाए, इस तरह पुलिस ने की कार्रवाई
सीहोर में शराब वाहन की लूट के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. जावर हाईवे के पास घात में बैठे बदमाशों ने एक वाहन रोककर चालक को उतारा. मारपीट कर मोबाइल छीना और शराब से भरा वाहन ले गए.
![Sehore News: सीहोर में 26 लाख की शराब समेत वाहन लूट के आरोपी पकड़ाए, इस तरह पुलिस ने की कार्रवाई Sehore News police arrested 7 persons in connection with vehicle of wine loot ANN Sehore News: सीहोर में 26 लाख की शराब समेत वाहन लूट के आरोपी पकड़ाए, इस तरह पुलिस ने की कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/268b39c246c33896505a5b2434594821_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sehore News: सीहोर में शराब वाहन की लूट के आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं. मामला सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात जावर थाना क्षेत्र का है. आरोपियों की संख्या 7 बताई जा रही है. गौरतलब है कि दो दिन पहले भोपाल से इंदोर उज्जैन की ओर वाहनों पर शराब लाई जा रही थी. जावर हाईवे के पास घात में बैठे बदमाशों ने एक वाहन रोककर चालक को उतारा. मारपीट कर चालक का मोबाइल छीना और शराब से भरा वाहन लूट ले गए.
वाहन चालक ने जावर पुलिस को लूटकांड की सूचना दी. जावर थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया. मामला गंभीर होने पर पुलिस सक्रिय हो गई. सूचना पर आष्टा, सिद्धिकगंज और पार्वती थाने से भी पुलिस बल जावर पुलिस की सहायता के लिये पहुंच गया. लोकेशन पर पुलिस सही जगह पहुंच गई और लूटी गई शराब जब्त की. पुलिस ने लुटेरों का पीछा नहीं छोड़ा. खबर है कि पुलिस की पकड़ से बचने के लिए बदमाश अपने दुपहिया, चार पहिया वाहनों से भागे. बदमाश कहीं पर गिरते पड़ते भी पुलिस के हत्थे चढ़ गये.
शराब वाहन लूटकांड की कार्रवाई पर पुलिस को शाबासी
पुलिस ने खाली वाहन किसी ढाबे से बरामद किया. वाहन में अनुमानित 77 पेटी अंग्रेजी शराब की कीमत 26 लाख बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक शराब वाहन लुटेरों की संख्या आधा दर्जन से अधिक होने की उम्मीद है. बदमाश लूट के बाद देवास जिले के हाटपिपलिया क्षेत्र में शराब खाली की. पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन और जावर थाना प्रभारी मदन इवने की अगुवाई में तत्काल प्रभाव से जावर, आष्टा, पार्वती पुलिस की कार्रवाई को सराहा जा रहा है.
Night Curfew In MP: COVID 19 के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू, ये होगा समय
Social Media पर अगर ये गलती की तो हो सकती है आजीवन जेल और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)